Deoria News: देवरिया में लगेगा राशन वितरण का ई पास नई मशीन कम नहीं तौल पाएंगे दुकानदार

उत्तर प्रदेश खाद रसद विभाग के द्वारा अब एक नया मशीन जारी किया गया है जिसमें फिंगर स्कैनर के साथ-साथ राशन तौल ने की भी सुविधा होगी राशन वितरण में गड़बड़ी नहीं कर पाएगा दुकानदार जानिए कैसे।

देवरिया जनपद में राशन वितरण के लिए प्रयोग होने वाली ई-पास मशीन होगा जमा नई मशीन से होगा वितरण नई मशीन से राशन वितरण के दौरान दुकानदार ना तो कम राशन तौल पाएंगे नहीं फिंगर लगाने के बाद आपको राशन दिए बिना भागा पाएंगे क्योंकि सरकार के द्वारा एक ऐसी मशीन लाई गई है जिसमें बिना राशन दिए आपके फिंगर लगाने के बाद भी मशीन नहीं बताया कि आप राशन दिया गया हैं जब आपको राशन मिल जाएगा तभी मशीन में यह दिखाएगा की कार्ड धारक को राशन मिल गया है क्या है नया मशीन कैसे करता है काम सब कुछ बताते हैं।

देवरिया जनपद में 24 लाख से ज्यादा लोगों को राशन वितरण किया जाता है राशन पाने वाले लोगों का आए दिन यह शिकायत रहता है कि दुकानदार उनसे अंगूठा लगवा लेता है लेकिन राशन नहीं देता है या फिर राशन तौल ते समय घाटोली की शिकायत मिलती है जिस वजह से उत्तर प्रदेश खाद रसद विभाग के द्वारा नई ई पास मशीन जारी किया गया है जिसमें देवरिया जनपद के 14 सौ से ज्यादा राशन वितरण दुकान है जिन पर नई मशीन लगाई जाएगी पुरानी मशीन को जमा कर लिया जाएगा।

इसके बाद राशन पाने वाले लोगों का शिकायत खत्म हो जाएगी और सरकार को भी यह पता रहेगा की किस कार्ड धारक को राशन दिया गया है किसको नहीं दिया गया है, आधुनिक तकनीक से लैस है ई पास मशीन जिसमें फिंगर स्कैन करने के बाद तुरंत राशन देना होगा नहीं तो मशीन फिंगर लगाने वाले व्यक्ति का राशन मशीन में जमा नहीं करेगा कि दिया गया है मशीन में ऐसी सुविधा होगी की फिंगर लगाकर तुरंत इस मशीन पर राशन तौल ना होगा एक ही मशीन में फिंगर स्कैनिंग और राशन तौलने की सुविधा होगी ।

पुराने ई-पास मशीन से कितना अलग है नया ई पास मशीन

उत्तर प्रदेश में राशन वितरण करने के लिए जो पहले ई पास मशीन प्रयोग किया जाता था उसमें राशन कार्ड धारक का फिंगर स्कैन करने के बाद राशन दे दिया गया पर सबमिट कर दिया जाता था इलेक्ट्रॉनिक या मैनुअल वजन मशीन से तौल कर राशन दिया जाता था, इस मशीन में एक समस्या यह था कि सरकार को यह नहीं पता चल पाता था कि फिंगर लगाने वाले व्यक्ति को राशन मिला या नहीं इसकी जानकारी नहीं हो पाती थी कई बार ऐसा शिकायत अधिकारियों को मिलती है कि फिंगर लगाने के बाद भी कार्ड धारक को राशन नहीं दिया गया इन सभी समस्या को देखते हुए खाद रसद विभाग देवरिया जनपद के अब सभी राशन वितरण दुकान पर जल्द ही नई मशीन से वितरण करेगी ।

राशन वितरण के लिए नई ई-पास मशीन में क्या अंतर है

पुराने राशन वितरण ई-पास मशीन फिंगर स्कैन करने और आई स्कैन करने की सुविधा थी इसमें वजन करने की सुविधा नहीं थी नई मशीन में यह सुविधा जोड़ा गया है, राशन वितरण में प्रयोग होने वाली नई ई-पास मशीन में एक ही मशीन में फिंगर लगेगा इस मशीन से राशन का वजन किया जाएगा खास बात यह है कि जो व्यक्ति मशीन में अपना फिंगर लगाएगा उसके तुरंत बाद उसको राशन इस मशीन पर वजन कर देना होगा तभी मशीन आगे की प्रक्रिया पर कार्य करेगी जब तक राशन तोल कर नहीं दिया जाएगा तब तक मशीन राशन देने वाले व्यक्ति का नाम मशीन अपडेट नहीं करेगा जब तक अपडेट नहीं करेगा तो सरकार को यह मालूम हो जाएगा की रराशन फिंगर लगाने वाले व्यक्ति को राशन मिला या नहीं, और नई ई पास मशीन की वजह से राशन वितरण करने वाले दुकानदार घाटोली नहीं कर पाएंगे जिससे कार्ड धारक को पूरा राशन मिलेगा अभी यह मशीन देवरिया जनपद के राशन विक्रेताओ को वितरण नहीं किया गया है कुछ मशीन देवरिया में पहुंच गई है और कुछ मशीन आने वाला है जिसके बाद सभी राशन वितरण दुकानों पर इसका वितरण किया जाएगा पुराने मशीन को जमा कर लिया जाएगा।

AD4A