Deoria News: देवरिया डेंगू जागरूकता सप्ताह का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

देवरिया राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डेंगू जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ सोमवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया। इसके साथ ही नगर पालिका व मलेरिया विभाग की टीम ने अबुबकर नगर वार्ड में घर-घर लार्वा सर्वे, सोर्स रीडक्शन, एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। नगर पंचायतों में डेंगू जागरूकता गतिविधियां कराई गई।


इस दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि 12 से 18 अगस्त तक डेंगू जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए। नगर, कस्बों, गांवों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड कहीं भी जल भराव की स्थिति न उत्पन्न होने दें। इसके अलावा टायर की दुकानों, नारियल पानी के फेके गए गोले को निगरानी करके साफ सफाई कराएं। लोगों को जागरूक करें, ताकि किसी भी दशा में यह बीमारी जिले में उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने ने कहा कि नगर से लेकर गांवों तक जहां पानी इकट्ठा हो रहा है वहां फॉगिंग की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत व नगर पालिका आपस में समन्वय बनाकर सुनिश्चित कराएं। विद्यालयों में अध्यापकों के माध्यम से स्कूलों में बच्चों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक किया जाए ।


सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज सम्बद्ध जिला चिकित्सालय में 20 बेड और सभी सीएचसी पर पांच बेड का वार्ड तैयार किया गया है। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल कालेज सहित सभी सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवाओं के साथ डेंगू की जांच किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने को कहा गया है। नगर और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है, जो नवंबर तक क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर उन्हें डेंगू के प्रति जागरूक करेंगे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है।


इस दौरान नोडल अधिकारी वेक्टर बार्न डिजिज कंट्रोल प्रोग्राम डॉ हरेंद्र कुमार, नगर पालिका ईओ संजय तिवारी, जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डेंगू से बचाव के उपाय

-मच्छर से बचने के लिए फुल आस्तीन के कपडे पहने, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, सोते समय मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती, रैपिलेंट आदि का उपयोग करें।

-घर के आस-पास गड्ढों में पानी जमा न होने दें, यदि पानी की निकासी संभव न हो तो जला हुआ ऑइल अथवा मिट्टी का तेल डाल दें, घर में पानी से भरे हुए वर्तन टंकी, मटका, बाल्टी आदि को अच्छी तरह ढंक कर रखें।

-घर के अंदर रखे कूलर, टंकी, मटका, बाल्टी आदि का पानी तीन से चार दिन में बदलते रहे तथा सुखा कर ही दुबारा भरे, पानी में छोटे-छोटे कीड़े (लार्वा) दिखाई दे तो सूखी जगह पर पानी को फैला दें।

-परिवार के किसी व्यक्ति को डेंगू बुखार आता है तो उसे आवश्यक रूप से मच्छरदानी में ही सुलाएं, अन्यथा घर के अन्य सदस्य को डेंगू का संक्रमण हो सकता है।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×