Deoria News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएचएस की बैठक संपन्न

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में देर सायं जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक सीएमओ कार्यालय स्थित धनवंतरि सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था को शासन की मंशानुरूप मजबूत करने एवं सुरक्षित संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को पोषण ट्रैकर का डाटा स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आईसीडीएस विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को निरंतर ट्रैक किया जाता है। ऐसे में प्रसव की संभावित माह से जुड़े आंकड़े स्वास्थ्य विभाग को मिलने से गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव हेतु सीएचसी/पीएचसी पर लाना संबंधित क्षेत्र की आशा का उत्तरदायित्व होगा। यदि पोषण ट्रैकर एप पर दर्ज गर्भवती महिलाओं की संख्या और सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव के आंकड़े में अंतर मिलता है तो आशा के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत माह अगस्त तक 19,892 संस्थागत प्रसव के लक्ष्य के सापेक्ष 13,959 असंतोष व्यक्त किया और 128 प्रसव घरेलू होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गर्भवती महिला का संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया। सरकारी अस्पतालों में जन्म होने पर महिला एवं शिशु को कई प्रकार के लाभ स्वतः मिलने लगते हैं। उनका प्रचार-प्रसार कर लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों पर आने के लिए प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने झोलाछाप डॉक्टरों एवं अपंजीकृत चिकित्सालय तथा अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ हुई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इनके विरुद्ध प्रवर्तन अभियान तेज करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 53 स्वास्थ्य इकाइयों को एप्रोच मार्ग से जोड़ने की कार्ययोजना बना ली गई है। शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा। जनपद के समस्त 16 सीएचसी का जेम पंजीकरण हो गया है। जेम पोर्टल के माध्यम से ही खरीदारी सुनिश्चित की जाए।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने बंजरिया स्वास्थ्य केंद्र को एनक़्वास सर्टिफिकेट मिलने पर ग्राम प्रधान अब्दुल सलाम, प्रभात रंजन तथा सत्यादेवी सहित पूरी टीम को सम्मानित किया। इस दौरान सीएमओ डॉ राजेश झा, एसीएमओ डॉ संजय कुमार, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार चौधरी, डीसीपीएम डॉ राजेश, सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी एवं एमओआईसीगण उपस्थित थे।

AD4A