Deoria News: देवरिया का पहला स्मार्ट थाना बनकर हुआ तैयार जाने क्या-क्या है सुविधा

देवरिया जनपद का पहला स्मार्ट थाना बनकर तैयार होने वाला है आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के लिए हर वह संभव प्रयास कर रहे हैं जिससे अपराध को कम किया जाए जिस संबंध में देवरिया जनपद में भी नया थाना का निर्माण हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के द्वारा देवरिया जनपद को चार नया थाना दिए गए जो इस प्रकार हैं बरियारपुर थाना, महुआडीह थाना, श्रीरामपुर थाना, सुरौली थाना, यह सभी थाना संचालित हो रहे हैं यह सभी थाना जब नही बने थे तब पूरा ने थानों के क्षेत्र लंबा हो जा रहा था जिस वजह से पुलिस कर्मियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन इस सभी नया थानों की संचालित होने से अपराध में कमी आई है।

जो नया थाना बने हैं उन्हें हाईटेक और नई जमाने की तरह बनाया जा रहा है जिसमें एक है बरियारपुर थाना बरियारपुर थाना फिलहाल करौंदी पुलिस चौकी से संचालित हो रहा है जिस वजह से पुलिस कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है करौंदी पुलिस चौकी पर कुछ खास व्यवस्था नहीं है और यह बिहार बॉर्डर पर होने की वजह से थाना क्षेत्र के गांव में जाने में भी काफी दिक्कत होती है लेकिन नया थाना के उद्घाटन हो जाने से बरियारपुर थाना क्षेत्र के बीच में हो जाएगा जिसे पुलिस कर्मियों को भी काफी राहत मिलेगी।

वही बरियारपुर थाने का निर्माण चल रहा है जो बरियारपुर चौराहा से कुछ दूरी पर निर्माण हो रहा है जो काफी हाईटेक और भव्य इमारत बन रहा है जिसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी इंटरनेट, टेक्निकल सुविधा, हिरासत में लिए गए आरोपियों को रखने की सुविधा, थाने की कागजात को रखने की सुविधा, कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुलिस कर्मियों की रहने की सुविधा, थाना अध्यक्ष कार्यालय जैसे तमाम सुविधाएं उपलब्ध होगी,

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भवन निर्माण का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद बरियारपुर थाने का शुभ आरंभ किया जाएगा लेकिन अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है बरियारपुर थाना कब अपने मूल्य स्थान से संचालित होगा और कब नए भवन में स्थापित होगा अभी यह जानकारी आना बाकी है लेकिन बरियारपुर थाना का भवन बनकर तैयार हो गया है जो काफी हाईटेक और स्मार्ट है।

AD4A