Deoria News: सीबीएसई बोर्ड के प्रयागराज रीज़न श्रेष्ठ में देवरिया सनबीम स्कूल का आया पांचवां स्थान उत्कर्ष मितल ने मारी बाजी

सनबीम स्कूल देवरिया की कक्षा 12वीं के छात्र उत्कर्ष मित्तल बने जिला टॉपर साथ ही प्रयागराज रीजन में भी संयुक्त रूप से पांचवा स्थान प्राप्त किया।
सनबीम स्कूल देवरिया आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है।

अपनी स्थापना से लेकर आज तक सफलता की नित नई कहानी लिखता हुआ अपनी सफलता में एक और अध्याय जोड़ते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा जारी किए गए हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में यहां के मेधावियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर जनपद की मेधा सूची में ही नहीं बल्कि प्रयागराज परिक्षेत्र में भी स्थान बनाया। विद्यालय की कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग के छात्र उत्कर्ष मित्तल ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही प्रयागराज रीजन में भी संयुक्त रूप से पांचवा स्थान प्राप्त किया है,

जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।12वीं की छात्रा तनिष्ठा अग्रवाल 95.8%,प्रज्ञा कुमारी 92.8%, अन्वीक्षा द्विवेदी 92.2% तथा संस्कृति सिंह 91.4% अंक प्राप्त कर 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों की मेधा सूची में स्थान बनाया। कक्षा दसवीं के अब्दुल फैज 96.2%,रिया मिश्रा 96.2%, अक्षय प्रताप राय 95.8%, कुणाल सिंह 95.4%, सुंदरम कानू 94.8%, श्रेयाश्री राय 94.4% अंकों सहित कुल 14 विद्यार्थी जिनमें अन्य अंशिका पांडेय,आकाश सिंह,अनुराग यादव, ओजस त्रिपाठी,श्रेया गुप्ता, समीर गुप्ता, निमिषा सिंह,मयंक कुमार रहे जिन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की मेधा सूची में स्थान बनाया,

जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि का श्रेय सनबीम विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों एवं छात्रों तथा शिक्षकों की कड़ी मेहनत व उनकी लगन और विद्यालय के अनुशासित शैक्षिक वातावरण को जाता है।

AD4A