spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Deoria News: देवरिया शादी के झांसा देकर युवती से किया रेप वीडियो वायरल करने का…..

देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर गंभीर आरोप लगाई है युवती का कहना है कि शादी का झांसा देकर हमारे साथ संबंध बनाया है और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की दे रहा है धमकी ,

युवती ने पुलिस को तहरीर में लिखकर यह बताई है कि देवरिया तहसील थाना बरियारपुर क्षेत्र के रहने वाला एक युवक का रिश्तेदार हमारे गांव में है जहां वह अक्सर आया करता था


और में और वह लड़का पुलिस की तैयारी के लिए दौड़ने जाते थे इसी बीच उससे मुलाकात हो गई और जान पहचान बन गई यहां तक की नोट भी हम दोनों आपस में शेयर करने लगे लेकिन और उसने शादी का झांसा देकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया और हमारे साथ जोर जबरदस्ती किया वोर वीडियो बनया अब वायरल करने का धमकी देकर मेरी उत्पीड़न करता रहा जब हमने शादी करने के लिए कहीं तो वह शादी से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दे रहा है वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का भी धमकी दे रहा है, जिसके बाद लड़की ने थाना पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया है प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है,

थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले मे राजकुमार उर्फ रेहाना निवासी बिशुनपुर काला थाना बरियारपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Popular Articles