Deoria News: देवरिया पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़ों की शादी बना चर्चा का विषय

आपको बता दे उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में युवती की प्रेम में युवक ने कुवैत से पहुंचा देवरिया युवती को अपने साथ ले जा रहा था तब तक पुलिस की पड़ी नजर उसके बाद जो हुआ।

आपको बता दे उत्तर प्रदेश की देवरिया जनपद में एक एसा मामला सामने आया है जिसे जानकर हर कोई कह रहा है प्यार सात समुंदर पार से भी चलकर आ सकता है देवरिया जनपद के बघौचघाट थाना क्षेत्र के अमित कुशवाहा को सरौली थाना क्षेत्र के एक युवती से प्यार हो गया इसके बाद वह अपने साथ लेकर दिल्ली जाने के फिराक में था देवरिया के सुरौली थाना पुलिस ने पकड़ लिया |

इस के बाद पुलिस ने दोनों से पूछ ताछा की दोने बताया की हम लोगो की शादी दो साल पहले तय थी लेकिन घर वाले में बात नही बनी और शादी टूट गई लड़का ने कहा की में घर खर्च चलाने के लिए कुबैद चला गया लेकिन हम दोनो का फ़ोन से बात होती थी बात होते होते प्यार हो गया हम दोनों एक दुसरे से दूर नहीं रहना चाहते थे इसी बिच लड़की के घर वालो ने शादी कही और तय करदी मुझे पता चला तो कुबैद से देवरिया पंहुचा इस दिल्ली लेजाने के लिए |

इस की सुचना सुरौली पुलिस ने दोनों के परिजन को दी जिस के बाद दोनों के परिवार के रजा मंदी से पैकोली कुटी मंदिर में शादी करा दीगई पूछे जाने पर सुरौली थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया की दोनों परिवार के लोगो को थाना में बुला के दोनों की सहमती से नजदीकी एक मंदिर में शादी कर दीगई|

जिस के बाद यह शादी की चर्चा खूब होरा है क्यों की पुलिस के वजह दो प्रेमी युवक और युवती शादी होगई है, वही इस तरह मामला देखने को मिलता है प्यार परवान जब चढ़ता है तो लड़का लड़की घर से फरार होकर शादी करते है |

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×