Deoria News: देवरिया नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ भव्य आयोजन

नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग विजय लक्ष्मी गौतम, सांसद डॉ रामापति राम त्रिपाठी, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह सहित विभिन्न जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों ने योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि योग हमारी सांस्कृतिक विरासत की अनमोल धरोहर है। योग सिर्फ एक क्रिया मात्र नहीं है बल्कि यह जीवन पद्धति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की विशेष पहल पर योग को वैश्विक पहचान मिली और आज पूरी दुनिया योग का लाभ उठा रही है। ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने निरोग रहने के लिए प्रतिदिन योग करने की अपील करते हुए कहा कि नियमित योग करने से अच्छे स्वास्थ्य के साथ मनोबल भी मजबूत होता है। उन्होंने योग को लोकप्रिय बनाने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख भी किया।

सदर सांसद रामापति राम त्रिपाठी ने कहा कि योग से शरीर और मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है। नियमित योग करने से जीवन की प्रमाणिकता बढ़ती है। योग से वर्तमान आधुनिक जीवन शैली जनित रोग दूर रहते हैं। उन्होंने योग को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सराहना की।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से योगाभ्यास करना चाहिए, जिसका लाभ समाज और राष्ट्र दोनों को मिलेगा। शरीर को स्वस्थ रखने और मन की शांति के लिए योगाभ्यास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से नियमित रूप से योग करने का आह्वान किया।

आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक समीर जोली, यतेंद्र विश्वकर्मा, शैलेंद्र, ममता, उषा, शाहीन फातमा एवं विनय कुमार ने उपस्थित समस्त प्रबुद्ध जनों को विभिन्न योगासन कराये जिनमें वज्रासन, ताड़ासन, पादहस्ताशन, भद्राशन त्रिकोणाशन, अर्धचक्रासन, सर्वांगासन, प्राणायाम, शवासन, उष्ट्रासन, वृक्षासन सहित विभिन्न आसान शामिल हैं। योग दिवस कार्यक्रम का यूट्यूब के माध्यम से लाइव टेलिकास्ट किया गया। इससे पूर्व दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का औपचारिक प्रारंभ हुआ।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश झा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ दिनेश चौरसिया, डीपीओ कृष्णकांत राय, ईडीएम राजीव कुमार,आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ ज्ञान चंद मौर्य, डॉ सृजन राय, डॉ सचिंद्र शर्मा, डॉ धीरेंद्र, डॉ योगेंद्र,डॉ दिनेश मौर्या, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों समेत विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×