spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

deoria news देवरिया कृषि मंत्री ने जाना शहर के नालों और सड़कों की साफ-सफाई का हाल

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने आज सुबह 7 बजे नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह के साथ देवरिया शहर के नालों और सड़कों की साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। आज सुबह कृषि मंत्री का काफिला सबसे पहले कचहरी चौराहा पहुँचा,उसके बाद देवरिया बस स्टैंड पहुंचकर कृषि मंत्री ने साफ-सफाई की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया। कृषि मंत्री ने भटवलिया चौराहा,रुद्रपुर मोड़ होते हुये हरेकृष्ण द्वार रामनाथ देवरिया चौराहा पुलिस लाइन चौराहा, सिंचाई विभाग चौराहा, मारवाड़ी चौराहा,जलकल रोड, मोतीलाल रोड , कसया ढाला होते हुये भीखमपुर रोड, रागिनी मोड़, गायत्री मन्दिर रोड,सोमनाथ मंदिर रोड, पुरवा चौराहा,को-आपरेटिव चौराहा होते हुये रामलीला मैदान तथा हनुमान मन्दिर चौराहा पहुंच साफ-सफाई व्यवस्था को देखा और इसे और बेहतर करने के लिए ईओ नगर पालिका रोहित सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी नियमित रूप से अपने काम को करें, यह सुनिश्चित किया जाए। सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को स्वच्छ परिवेश मिले और उसे जल जमाव की समस्या से न जूझना पड़े। इसके लिये शहर की सड़कों और नालों की साफ-सफाई रोजाना हो और पालिका के सक्षम अधिकारी रोज इसका निरीक्षण करें। इसमें किसी भी प्रकार की प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, एडवोकेट अमित कुमार दूबे उपास्थित थे।
बालाजी मन्दिर पहुचे कृषि मंत्री
देवरिया नगर की साफ-सफाई की व्यवस्था का हाल जानने निकले कृषि मंत्री निरीक्षण के दौरान बालाजी मन्दिर पहुच दर्शन-पूजन किया तत्पश्चात मंदिर के महन्त रामानुजाचार्य से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×