deoria news: देवरिया: धान के खेत में मिली महिला की शव धड़ और पैर काटकर की गई हत्या

देवरिया जनपद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है धान के खेत में मिली एक महिला की शव मौके पर पहुंची पुलिस

देवरिया जनपद के बारात तहसील क्षेत्र के हरनही सोनाडी मार्ग पर जोगिया मोड़ के पास धान के खेत में मिला महिला का शव ग्रामीणों को जैसे ही इस बात की पता चली की खेत में एक महिला की शव मिला है मौके पर भारी भिड़े एकत्रित हो गई सूचना पाकर मौके पर दो थाने की पुलिस पहुंच गई मदनपुर और भलुआनी शव को गद्दे में बांध कर फेका गया था

महिला की हत्या धड़ और पैर कार्ट कर किया गया है जिसे गद्दे में नायलान की रस्सी से बांधकर धान की खेत में रखा मिला शव के पास में दो एक ही जैसे ट्रॉली बैग रखा था जिस में कुछ सामान रखा हुआ था, भलुआनी थाना क्षेत्र में होने की वजह से थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाडम के लिए भेज दिए मौके पर क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवस्तो ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जाया जा लिए ,

अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया के द्वारा बताया गया कि थाना भलुआनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मुंडेरा के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला है पुलिस शव को कब्जे में लेकर नियम अनुसार विधि करवाई कर रही है,

खबर लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×