Deoria News: बरियारपुर थाना क्षेत्र के छोटी गंडक नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

देवरिया जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र के दालान गांव के समीप छोटी गंडक नदी में एक व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने देखा शव देखकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया ग्राम प्रधान ने बरियारपुर थाना प्रभारी गोरख नाथ सरोज को सूचना दिए

और यह बताया कि हमारे गांव क्षेत्र में छोटी गंडक नदी में एक व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने देखा है सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरियारपुर थाना की पुलिस नदी से शव को बाहर निकलवा कर उसकी पहचान कराने में जुट गई काफी पूछताछ के बाद भी नहीं पता चला कि कहां का है व्यक्ति बरियारपुर थाने की पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से शव की पहचान कराई लेकिन किसी ने भी पहचान नहीं की,

पहचान नहीं होने के बाद पुलिस के द्वारा शव को नियमानुसार शिनाख्त कराने हेतु मर्चरी हाउस देवरिया भेज दिया गया है पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष होगा मृतक रंग सावला हल्की हल्की दाढ़ी लंबाई लगभग 5 फुट 6 इंच गहरा भूरा रंग का पेंट पहना हुआ है पुलिस के द्वारा आम जनता सेअपील किया गया है कि कोई भी व्यक्ति अगर पहचानता हो तो थाने के नंबर पर संपर्क करें 9454404940 यह नंबर बताया गया है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×