Deoria News: देवरिया में ठंड ने दिया दस्तक छाया घना कोहरा क्या कहते हैं मौसम विभाग के अधिकारी

उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप अब दिखने लगा है जहां दिसंबर महीने में गोरखपुर मंडल क्षेत्र में मार्च की तरह धूप हो रहा था लेकिन अब मौसम ने अपना रूख सख्त कर लिया है घना कोहरा छा रहा है।

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र गोरखपुर मंडल के लोगों को इंतजार था ठंड का क्योंकि हर मौसम का एक अपना अलग मजा होता है दिसंबर महीने की शुरुआत से लेकर 28 दिसंबर तक मौसम कुछ खास ठंडा नहीं रहा रात को टेंपरेचर 12 से 15 के बीच में वही दिन की बात करें तो दिन में टेंपरेचर 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया लेकिन घना कोहरा नहीं देखने को मिला 29 दिसंबर को अचानक घना कोहरा क्यों आ गया ।

29 दिसंबर 2023 को देवरिया जनपद में घना कोहरा देखने को मिला लंबे समय से किसानों को इसका इंतजार था क्योंकि तेज धूप और हवा की वजह से किसानों का काफी नुकसान होता है किसानों का कहना है कि अगर इसी तरह से तेज धूप हुआ तो गेहूं की फसल को तीन बार सिंचाई करना पड़ेगा जिस वजह से किसान काफी परेशान थे वहीं किसान यह कहते हैं कि जितना घना कोहरा गिरेगा उतना गेहूं की फसल के लिए अच्छा रहेगा जिस वजह से किसान काफी खुश हैं।

घाना कोहरे की वजह से यह हो रही है दिक्कत

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में आज घना कोहरा छाया हुआ है जिस वजह से सड़क पर आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है इतना घना कोहरा है कि 10 मीटर से ज्यादा दूर नहीं दिखाई दे रहा है जिस वजह से सुबह जरूरी काम से जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही मौसम विभाग के द्वारा यह बताया जा रहा है कि देवरिया जनपद में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा घना कोहरा सुबह के वक्त छाए रहेंगे दिन में धूप होगी।

दिन में पूरी तरह से धूप खिल रहेगा और रात में ठंड का प्रकोप रहेगा रात 10:00 बजे के बाद घना कोहरा छाए रहेंगे और अगले कुछ हफ्तों तक इसी तरह का मौसम रहेगा आने वाले समय में ठंड और भी बढ़ सकता है वहीं ठंड बढ़ने की वजह से ग्रामीण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है शहर में नगर पंचायत नगर निगम के द्वारा हर मोहल्ले में अलाव की व्यवस्था की जाती है लेकिन ग्राम पंचायत में व्यवस्था नदारत रहती है यही वजह है कि लोग अपने घरों में रहने को मजबूर है।

छोटे-छोटे बच्चे घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं क्योंकि ठंड काफी बढ़ गई है वही टेंपरेचर की बात करें तो 29 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे तक टेंपरेचर 12 डिग्री सेल्सियस तक रहा है जिस वजह से ठंड काफी लग रही है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जंगलों से लकड़ी लाकर घर के बाहर अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

घना कोहरा होने की वजह से पेड़ों के पत्तों से पानी की बूंदें टपक रही है जैसा लग रहा है कि हल्का बारिश आ रहा है वहीं मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है कि आप जब भी अपने घरों से बाहर निकले अपने आप को ठंड से बचने के लिए सुरक्षित कर लें ट्रैफिक पुलिस ने भी कुछ जानकारियां साझा किया ट्रैफिक पुलिस के अनुसार घने कोहरा के बीच पीले लाइट का प्रयोग करें जिस से सामने वाले व्यक्ति को पता चले कि कोई गाड़ी सामने से आ रही है घने कोहरा के समय गाड़ी की स्पीड को सीमित रखें जिससे खतरा नहीं होगी क्योंकि घना कोहरा होने की वजह से बहुत दूर तक दिखाई नहीं देता है जिसकी वजह से कई बार दुर्घटना हो जाती है।

देवरिया जनपद के बैकुंठपुर, खुखुंदू, बरियारपुर, पथरदेव, गहुचघाट, सलेमपुर, भटनी, भाटपार रानी, बरहज, रुद्रपुर, गौरी बाजार, आदि जगहों पर इस घना कोहरा दिखाने को मिला।

ठंडी में छोटे बच्चों का रखें विशेष ख्याल ठंड बढ़ने की वजह से छोटे बच्चों को विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ठंड के चपेट में छोटे बच्चे ज्यादा आते हैं देखा जाता है कि अक्सर छोटे बच्चे गर्म कपड़े पहनने से मना करते हैं लेकिन गर्म कपड़े हर वक्त उन्हें पहन कर रखें और घरों से बाहर न निकलने दे क्योंकि तेज हवा छोटे बच्चों के लिए काफी नुकसानदायक होगा।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×