Deoria News: देवरिया जनपद के इन गांवों तक मिलेगा बीएसएनल का फाइबर हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन

2G,3G, 4G, अब 5G का जमाना चल रहा है हर कोई यह चाहता है कि उसे हाई स्पीड इंटरनेट मिले लेकिन भारत के तमाम टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट देने की वादा करती हैं लेकिन ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट मिल नहीं पता है भारत सरकार के कंपनी बीएसएनएल के द्वारा अब देवरिया जनपद की कई गांव तक फाइबर केवल बिछाकर ग्रामीणों को हाई स्पीड इंटरनेट का सेवा देरही है।

बीएसएनएल के द्वारा फाइबर टू होम इंटरनेट FTTH

के तहत हर घर तक हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचने का लक्ष्य है जिस पर बीएसएनल तेजी से कार्य कर रहा है एक तरफ जहां प्राइवेट कंपनी जिओ फाइबर एयरटेल फाइबर तेजी से अपना फाइबर केबल बिछारही है उसे तेज बीएसएनल अपना फाइबर केबल बिछाकर ग्रामीण तक पहुंच बना लिया है ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले दुकानदार या ऑनलाइन कार्य करने वाले लोगों को इंटरनेट की काफी दिक्कत होती थी लेकिन अब देवरिया जनपद में कई ऐसे गांव है जहां पर बीएसएनएल की पहुंचे हो गई है वहां पर लोगों को इंटरनेट का दिक्कत नहीं होरहा है ।

BSNL के द्वारा ऑप्टिकल फाइबर केबल से देवरिया जनपद के खुखुंदू चौराहे पर हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करा दिया गया है या इंटरनेट सेवा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जल्द ही प्राप्त होगी वहीं खुखुंदू चौराहा के आसपास के लोगों को आसानी से हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध हो रहा है बात किया जाए बिहार बॉर्डर पर स्थित बैकुंठपुर चौराहा तो यहां पर BSNL के द्वारा फाइबर केबल पहुंचा दिया गया है जहां बैकुंठपुर ग्राम सभा के लोगों को आसानी से हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि यह सुविधा जल्द ही देवरिया के हर चौक चौराहे और गांव तक उपलब्ध होगी अभी इस पर कार्य चल रहा है लेकिन फिलहाल यह सुविधा देवरिया जनपद के बरहज, खुखुंदू, बैकुन्ठपुर,आदि कई जगहों पर उपलब्ध है आसानी से इसका कनेक्शन उपलब्ध हो जा रहा है |

भारत फाइबर सुविधा के तहत सस्ती प्लान में हाई स्पीड इंटरनेट दिया जा रहा है जिसमें मात्र 599 में अनलिमिटेड सुपरफास्ट डाटा बीएसएनल फाइबर के द्वारा दिया जा रहा है।

BSNL बीएसएनल फाइबर का डाटा प्लान

बीएसएनल फाइबर के द्वारा डाटा प्लान सस्ते दामों पर दिया जा रहा है बीएसएनल का सबसे सस्ता डाटा प्लान है 599 जो 50 एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा अपने ग्राहकों को दे रहा है वही उसका एक 777 रुपए का प्लान है जिसमें ग्राहकों को 500GB तक 100 MMBPS की स्पीड दिया जा रहा है साथ में सुपरफास्ट इंटरनेट अनलिमिटेड वहीं इसका एक और प्लान है 849 का जिसमें ग्राहकों को 100 MMBPS का सुपर फास्ट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है, अगर आपको इंटरनेट की विशेष जरूरत हो तो बीएसएनएल के द्वारा 1277 में 750 जीबी तक 200 MBPS हाई स्पीड डाटा लेस सकते है अगर यह आपका डाटा समाप्त हो जाता है तो सुपर फास्ट स्पीड डाटा अनलिमिटेड बीएसएनएल के द्वारा दिया जा रहा है।

BSNL भारत फाइबर का कैसे ले कनेक्शन

बीएसएनल भारत फाइबर का कनेक्शन लेना बिल्कुल आसान है देवरिया जनपद में भारत फाइबर कनेक्शन लेने के लिए अधिकारियों के द्वारा एक मोबाइल नंबर जारी किया गया जिस पर संपर्क कर आसानी से इसका कनेक्शन लिया जा सकता है 9670575253, 9431000674, 9415665100 ,TIP बबलू तिवारी के द्वारा बताया गया कि यह सारी सुविधाएं आपको इस नंबर पर संपर्क करने से ही मिल जाएगी आप इस नंबर पर संपर्क कर आसानी से अपना कनेक्शन लगवा सकते हैं

AD4A