Deoria News: महुआडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो चोरी का खुलासा, भारी मात्रा में जेवर-कॉस्मेटिक्स बरामद, अवैध तमंचा-चाकू भी मिला

देवरिया। जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत Deoria Police को एक अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री आनन्द कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजय कुमार रेड्डी के पर्यवेक्षण में थाना महुआडीह पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राकेश यादव (पुत्र जुड़ामन यादव) और विकास यादव (पुत्र गोपाल यादव), निवासी पकड़िहवा टोला, रामपुर दुबे, थाना महुआडीह, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को 22 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर रामपुर दुबे धूस के पास से दबोचा।

भारी बरामदगी, अवैध हथियार भी हाथ लगे
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इसमें पीली धातु की अंगूठियां, मालाएं, मंगलसूत्र, ब्रेसलेट, कड़े, नागदार अंगूठियां, सफेद धातु की चूड़ियां, कास्मेटिक्स का भारी सामान, 50 ग्राम का लोहे का बाट और ₹497 नकद शामिल हैं। इसके अलावा अभियुक्त विकास यादव के पास से एक अवैध चाकू, जबकि राकेश यादव के पास से 32 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

अवैध हथियारों की बरामदगी के संबंध में थाना महुआडीह पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज करते हुए आर्म्स एक्ट की धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दो वारदातों का खुलासा ऐसे हुआ
पुलिस के अनुसार, 18 दिसंबर 2025 को कस्बा महुआडीह स्थित उपाध्याय जी के कटरा में एक कास्मेटिक दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी किए जाने की शिकायत दर्ज हुई थी। वहीं, 21 दिसंबर 2025 को महुआडीह में फल की दुकान से फल, फुटकर पैसा और बाट चोरी होने की तहरीर मिली थी। दोनों मामलों में सुसंगत धाराओं में मुकदमे पंजीकृत कर विवेचना चल रही थी।

जांच के दौरान मिले तकनीकी व मुखबिर इनपुट के आधार पर थाना महुआडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश कर दिया।

पुलिस का संदेश
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। चोरी, अवैध हथियार और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments