Deoria News: देवरिया और बलिया के 10 गांव की जमीन पर खरीद और बिक्री पर लगी रोक 1657 करोड़ से बनेगा नेशनल हाईवे।

देवरिया और बलिया जनपद के लोगों के लिए बड़ी खुश खबरी है क्यों की बनाने जा रहा है नेशनल हाईवे जिसकी तैयारी पूरी हो गई है 1657 करोड रुपए के लागत से बनेगा NH 727 B, यह सड़क पहले स्टेट हाईवे के रूप में जाना जाता था।

उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार प्रदेश के यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सड़क की सुंदरीकरण और चौड़ीकरण का कार्य तेजी से कर रही है, नवलपुर से सिकंदरपुर की तरफ जाने वाली सड़क को नेशनल हाईवे के रूप में तैयार करना है जिस पर काम शुरू होने वाली है, वही जिस संबंध में 10 गांव की जमीन को खरीदने और बेचने पर रोक लगा दी गई है।

यह रोक इसलिए लगाई गई है कि सड़क के किनारे जमीन को कश्तकार बिक्री न कर पाए और कोई खरीद न सके इसके लिए बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के 10 गांव की भूमि की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई है, सड़क की चौड़ीकरण के दायरे में आने वाले सभी मकान मालिकों वा भूमि स्वामी को नोटिस भेज दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी बलिया त्रिभुवन के निर्देश की प्रतिलिपि काफी एसडीएम और उपनिबंधक को प्राप्त हो चुकी है, तहसीलदार पंकज शाही के द्वारा बताया गया कि बेल्थरा रोड क्षेत्र के टूटीपार, खैराखास, हल्दीरामपुर, बेल्थरा बाजार, करीमगंज, ककरासो,मझौलिया, अभाव, सहूनपुर, चंदनपट्टी, गांव की भूमि पर खरीदने और बेचने पर रोक लगाई गई है नेशनल हाईवे 727 बी नवलपुर सिकंदरपुर इसकी चौड़ीकरण और निर्माण के लिए आदेश जारी हो गया है।

यह सलेमपुर बाईपास के पास से निर्माण होगा नवलपुर सिकंदरपुर मार्ग जाने में काफी समस्या होती है वही भागलपुर पुल पर भारी वाहन लगभग 3 साल से बंद है जिस वजह से इस क्षेत्र के लोगों को काफी समस्या होती है इस सड़क को नेशनल हाईवे बन जाने के बाद सैकड़ो ग्रामीणों को इसका लाभ होगा।

इस सड़क का शिलान्यास परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देवरिया जनपद में 2023 में हुई एक कार्यक्रम में किया था अब इस सड़क पर जल्द ही कार्य शुरू हो जाएंगे जिससे देवरिया जनपद सहित बिहार के लोगों को भी काफी फायदा होगा।

AD4A