Deoria news:15 जून से शुरू होगा उत्तर प्रदेश में b.Ed की परीक्षाएं देवरिया जिला अधिकारी ने दिए यह निर्देश

19 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 7581 परीक्षार्थी होंगे शामिल

19 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, तथा 02 सचल दल की लगाई गयी है ड्यूटी

एवं नकलविहीन ढंग से संचालित कराये जाने हेतु सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षक, केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित केन्द्राध्यक्षों को उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में सभी पहलुओं पर आवश्यक जानकारी दी गयी, तथा परीक्षा के समय कलेक्ट्रेट के कंट्रोल रूम से मानिटरिंग किये जाने की भी जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 जून को दो पालियों में प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपरान्ह्न 02 बजे से सायं 05 बजे परीक्षा सम्पन्न होगी। जनपद के 19 केंद्रों पर उक्त परीक्षा सम्पन्न कराई जानी है, जिस हेतु कुल 19 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, तथा 02 सचल दल की ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। प्रत्येक 02 केन्द्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। प्रश्नपत्रों/ओएमआर को पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा केन्द्र तक ले जाने एवं परीक्षा समाप्ति के पश्चात पुनः कोषागार में जमा करेंगे।
जिलाधिकारी ने समस्त परीक्षा केन्द्रो पर सी०सी०टी०वी कैमरे, पेयजल, महिला एवं पुरुष शौचालय, रैम्प, बिजली, पंखा इत्यादि मूलभूत आवश्यक सुविधायें सुचारू रूप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। परीक्षा संचालन के समय वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में गठित सचल दलों द्वारा औचक निरीक्षण किया जाए। उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के 200 गज की परिधि में धारा-144 सी०आर०पी०सी० के अन्तर्गत आवश्यक निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया। परीक्षार्थियों को गुमराह करने वाले तत्वों/संस्थानों पर कड़ी निगाह रखी जाए तथा संवेदनशील स्थानों की सघन जाँच करायी जाए। आवश्कतानुसार ऐसे समस्त तत्वों के विरुद्ध सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत आवश्यक निरोधक विधिक कार्यवाही की जाय। परीक्षा की गरिमा एवं शुचिता को बनाए रखने हेतु अन्य समस्त आवश्यक कार्यवाही समय से सुनिचित कर ली जाए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर किये जाने वाले व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, परीक्षार्थियों के इंट्री के समय फोटो मिलान, सीसीटीवी कैमरे, शौचालय, हैंडपंप, विद्युत, मत पत्रों के खोले जाने , नकल करते हुए परीक्षार्थी को पकड़े जाने पर क्या कार्यवाही करने हैं, अनुपस्थिति विवरण, कक्ष निरीक्षकों को दिए जाने वाले निर्देश, 500 मीटर की परिधि के फोटो कॉपी मशीन बंद रखने सहित सभी आवश्यक जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा में गलत उत्तर लिखने पर अंक माइनस किया जाएगा।
एएसपी राजेश सोनकर द्वारा परीक्षा के दौरान पर्याप्त फोर्स की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कहीं किसी को अधिक फोर्स की आवश्यकता पड़ती है तो उसे भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की समस्या आती है तो सीयूजी न0 पर कॉल करेंगे तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जनपद में निर्धारित 19 परीक्षा केन्द्रों में कुल 7581 परीक्षार्थी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। बी०आर०डी० पी०जी० कालेज देवरिया ब्लाक ए में 300, बी०आर०डी० पी०जी० कालेज देवरिया ब्लाक-बी में 300, बाहर श्रीनेत इण्टर कालेज इन्दूपुर गौरीबाजार में 300, बी0आर0डी० इण्टर कालेज देवरिया में 500, सन्त विनोवा पी0जी0 कालेज देवरिया में 481, दीनानाथ पाण्डेय राजकीय गर्ल्स पी०जी० कालेज देवरिया में 500, गंगा प्रसाद इण्टर कालेज मझगावाँ में 400, राजकीय इण्टर कालेज देवरिया में 500, कस्तूरबा राजकीय बालिका इण्टर कालेज देवरिया में 500, महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज देवरिया में 500, महाराजा अग्रसेन बालिका इण्टर कालेज देवरिया में 400, एस०एस०बी०एल० इण्टर कालेज देवरिया में 500, जनता इण्टर कालेज रामपुर कारखाना मेें 400, अशोक इण्टर कालेज रामपुर कारखाना में 300, जनता इण्टर कालेज सोनूघाट में 300, जनता इण्टर कालेज परसिया बरडीहा में 300, लाला करम चन्द थापर इण्टर कालेज बैतालपुर में 500, चन्द्रशेखर आजाद इण्टर कालेज गौरीबाजार में 300, राजकीय महाविद्यालय इन्दूपुर गौरीबाजार में 300 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित समस्त केंद्राध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×