आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हर वर्ष हजारों लोगों की जान चली जाती है लेकिन अब देवरिया जनपद में इसमें कमी आएगी आपको बता दें कि जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि देवरिया जनपद के 50 स्थान पर लगेगा मौसम खराब होने पर जानकारी देने वाला यंत्र।
देवरिया जनपद की बात करें तो देवरिया जनपद में हर वर्ष 10 लोगों से ज्यादा की जान आकाशी बिजली की वजह से चली जाती है जिसको ध्यान में रखते हुए देवरिया जनपद में बरसात के दिनों में इन मौत के आंकड़ों को कम किया जा सकेगा क्योंकि मौसम से संबंधित जानकारी देने वाला यंत्र देवरिया जनपद के 50 स्थान पर लगाए जाएंगे जिसको लेकर सभी उप जिला अधिकारी को पत्र भेजा गया है।
आकाशीय बिजली गिरने से पहले यंत्र लाइट के जरिए और सायरन के जरिए लोगों को सूचना देगा यह संकेत देगा की बिजली गिर सकता है या नहीं बिजली गिरने की कितनी संभावना है जिसके बाद लोग सुरक्षित स्थान पर आश्रय ले लेंगे यह मौसम से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए सरकार की ओर से वार्निंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें तीन तरह के लाइट लगे होंगे लाइट के मदद से लोग यह जान पाएंगे कि मौसम खराबी कितनी है और बिजली गिरने की संभावनाएं कितनी अधिक है और सायरन भी बजेगा।
वार्निंग सिस्टम लगने के बाद देवरिया जनपद में आकाशी बिजली से जनहानि में कमी आएगी और लोगों को यह जानकारी भी उपलब्ध हो पाएगी की आकाशी बिजली गिरने की संभावना कितनी है जो तीन रंगों के संकेत दिखाएगा, जिसमें हर रंग यह सूचना देगा की मौसम खराब है बारिश हो सकती है, पीला रंग यह सुचना देगा की सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं आकाशी बिजली गिरने की संभावना है, लाल रंग का संकेत होगा कि आकाशीय बिजली गिरने की अत्यधिक संभावना है सुरक्षित स्थानों पर जल्द पहुंचना जरूरी है इसके साथ ही सायरन भी बजेगा जी से लोग अपने आप को सुरक्षित स्थानों पर सुरक्षित कर लेंगे जिससे आकाशी बिजली से जनहानि नहीं होगी।
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि यह सिस्टम जिले में 50 सार्वजनिक भवनों पर या परिसरों में लगाए जाएंगे सभी एसडीएम को इस संबंध में स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है सिस्टम लग जाने से प्रत्येक वर्ष होने वाली आकाशीय बिजली से जनहानि में कमी लाई जा सकेगी।