Deoria Job news: देवरिया में होगा एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 19 एवं 25 अगस्त

देवरिया i। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ०प्र० लखनऊ द्वारा प्रत्येक विधान सभा में एक खण्ड विकास कार्यालय परिसर पर एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है, जिसके अनुपालन में विभिन्न रोजगार कम्पनियाँ द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय देवरिया परिसर में प्रतिभाग करेगी । 19 एवं 25 अगस्त को जिला सेवायोजन कार्यालय आई०टी०आई०कैम्पस कैम्पस देवरिया मे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।


रोजगार मेला में सम्मिलित होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों कोउन्होंने अवगत कराया है कि वे विभिन्न कम्पनियों / पदों के लिए आवेदन करने के लिए सेवायोजन पोर्टल / एन०सी०एस० पोर्टल पर आवेदन कर उल्लिखित तिथियों को प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु कोई मार्ग व्यय देय नही होंगा।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×