Deoria Job news: देवरिया में 194 युवकों को इस तरह से मिली रोजगार, पाकर खिल उठे चेहरे

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।


मेले का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय के द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा युवाओ का उत्सावर्धन किया गया और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ से जुड़कर लाभ लेने हेतु युवाओ को प्रेरित किया गया तथा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।


रोजगार मेले में 532 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया एवं रोजगार मेले में उपस्थित 07 कंपनियों द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर 194 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस मौके पर सभासद प्रियंका वर्मा, जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा, जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन शोभनाथ, प्लेसमेन्ट अधिकारी राजकीय आईटीआई देवरिया दिनेश चन्द्र दीक्षित, जिला कौशल प्रबंधक उपेन्द्र सिंह चौहान जिला कार्यक्रम प्रबन्धक गोविन्द चौहान तथा राजेश यादव, अलोक कुमार पाण्डेय, प्रशिक्षण प्रदाता एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×