देवरिया विकाश अधिकारी ने अन्त्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में की समीक्षा deoria news

13 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा अन्त्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में समीक्षा की गयी। जनपद देवरिया में समस्त अन्त्योदय कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना इस कार्य में जन सेवा केन्द्रों द्वारा रूचि न लिये जाने के कारण जनपद में 107 जनसेवा केन्द्रों की आई०डी० समाप्त करने हेतु सी०एस०सी० डिस्टिक मैनेजर के द्वारा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को आख्या प्रेषित किया जा रहा है। विकास खण्ड सलेमपुर, भागलपुर, लार, रामपुरकारखाना एवं पथरदेवा में कार्यरत आरोग्य मित्र द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की सूचना नहीं दी गयी तथा जिन आरोग्य मित्र द्वारा 40 से कम आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं, के संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि उक्त विकास खण्ड के आरोग्य मित्रों की सेवा समाप्ति करने हेतु उनके एजेंसी को अवगत करायें। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अन्त्योदय राशन कार्डधारकों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए प्रत्येक विकास खण्ड में 09 कैम्प इस प्रकार समस्त विकास खण्डों में प्रतिदिन कुल-144 कैम्प लगाया जाए।
प्रत्येक सी०एस०सी० आरोग्य मित्रों से प्रत्येक कैम्प पर 100-100 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह कैम्प सरकारी राशन की दुकानों को जनसेवा केन्द्रों के द्वारा लगाये जायेंगे। जहाँ 100 से कम अन्त्योदय कार्डधारक हैं उनका शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बना दिया जाए। यह कैम्प प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार चलाया जाए ताकि सभी अन्त्योदय राशन कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बन जाए। कंट्रोल रूम में संबंधित विभाग के एक कर्मचारी अवश्यक बैठें ताकि कहीं कोई समस्या आती है तो उसका त्वरित समाधान कर सके।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×