1769 करोड़ की लागत से देवरिया बस स्टेशन का होगा रिनोवेशन

देवरिया बस स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं – श्री दयाशंकर सिंह
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि जनपद देवरिया स्थित पुराने बस स्टेशन परिसर में व्यवसायिक काम्पलेक्स, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय एवं बेसमेंट में पार्किंग का निर्माण जल्द किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण में रू0 1769.32 लाख (रूपये सत्रह करोड़ उन्हत्तर लाख बत्तीस हजार मात्र)का खर्च आने का अनुमान है।


परिवहन मंत्री ने बताया कि इसके निर्माण हेतु उ०प्र० प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम किश्त के रूप में 25 प्रतिशत के समतुल्य धनराशि रू0 442.33 (रूपये चार करोड़ बयालीस लाख तेतीस हजार मात्र) श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी।

परिवहन मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में परिवहन निगम प्रदेश एयरपोर्ट जैसे सुविधाओं से युक्त बस स्टेशन का निर्माण कर रहा है ताकि बस स्टेशन पर ही यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। देवरिया बस स्टेशन के निर्माण से इस क्षेत्र में विकास को और बल मिलेगा।
संपर्क सूत्र आशीष सिंह

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

B News App Install करें