देवरिया कृषि मंत्री ने की हर घर तिरंगा अभियान की गहन समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश deoria news

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में तथा विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह की उपस्थिति में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में हर घर तिरंगा अभियान के तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। कृषि मंत्री ने 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

कृषि मंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें स्वतंत्रता दिवस को अत्यंत भव्य तरीके से मनाया जाए। हर घर, हर कार्यालय में तिरंगा फहरे यह सुनिश्चित किया जाए। सभी अमृत सरोवरों, पंचायत भवनों एवं आँगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के योगदान को प्रदर्शित किया जाए। लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी लोगों को उपलब्ध कराया जाए। आयुष्मान कार्ड, विभिन्न पेंशन योजनाओं, स्वास्थ्य एवं आवास से जुड़ी योजनाओं के विस्तार के लिए कैम्प आयोजित किये जायें।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रध्वज हमारी अस्मिता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। राष्ट्र ध्वज संहिता का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे लोग नियमों के अनुरूप ध्वजारोहण कर सकें। कृषि मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर दिन स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली जाए। स्कूलों में स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर जागरूकता लायी जाए।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कृषि मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। इस दौरान प्रभारी सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, एडीएम (प्रशासन) कुंवर पंकज, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, उप निदेशक कृषि विकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल, पीओ डूडा विनोद मिश्रा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Get it on Google Play