Chhatha puja 2022: खेसारी लाल यादव के गाने यूपी बिहार में मचाया धमाल

Khesarilala yadav

खेसारी लाल यादव का छठ गीत यूट्यूब पर अपलोड होते ही धमाल मचाने लगा है खेसारी लाल यादव का छठ गीत पटना के घाट पर मात्र 24 घंटे में 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है भोजपुरी के स्टार सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव के फैंस उनके गाने का इंतजार करते रहते हैं पटना के घाट पर गाना जैसे ही यूट्यूब पर अपलोड हुआ दर्शकों ने अपना प्यार बरसाना शुरू कर दिया जो मात्र 24 घंटे में 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं उत्तर प्रदेश बिहार पूरे भारत में छठ पूजा मनाई जा रही है जिस वजह से लोग छठ गीत खूब सुन रहे हैं यही वजह है कि खेसारी लाल यादव का गाना 24 घंटे में 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।
इस गाने का वीडियो जहां भी सूट हुआ हो लेकिन पटना के घाट गाना जैसे ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ दर्शकों ने अपना प्यार बरसाना शुरू कर दिया वीडियो में खेसारी लाल यादव मैरून कलर का कुर्ता और व्हाइट धोती पहनी है उनके बैकग्राउंड में ढेर लड़कियों भक्ति के भाव में डूबी नजर आ रही है सभी मिलकर छठ माता की भक्ति में झूम रहे हैं पटना के घाट पर गाने में खेसारी के साथ एक्टर्स आरोही सिंह हैं यूं तो छठ का महापर्व नदी के घाट पर मनाया जाता है लेकिन वीडियो को देखकर लगता है कि खेसारी लाल के गाने की शूटिंग स्विंग पुल के किनारे की गई है इसमें खेसारी लाल सूप में पूजा की सामग्री लेकर भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं शूटिंग चाहे जहां हुई हो खेसारी के इस इमोशन पूरे हैं यही वजह है कि खेसारी लाल का गाना छठ महापर्व में खूब बज रहा है भोजपुरी के सुनने वाले लोग इस गाने को खूब सुन रहे हैं यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×