spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

chhath puja 2023: छठ मईया को भूलकर भी इस फल को नहीं चढ़ाना चाहिए नहीं तो हो जाएगा अनर्थ

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी पूरी हो गई है कल छठ पूजा किया जाएगा लेकिन छठ मईया को कुछ ऐसे फल है जो नहीं चढ़ाना चाहिए

छठ महापर्व बिहार के धरती पर स्पेशल तरीके से मनाया जाता है छठ को लेकर काफी लोग तैयारी करते हैं छठ मईया को लगभग हर किस्म के फल चढ़ाया जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी फल हैं जो नहीं चढ़ाना चाहिए उसके चढ़ाने से अनर्थ होता है छठ पूजा के लिए अनार, सेव,अमरूद, कौन, सुथानी, नींबू, केला, पान का पत्ता, मूंगफली, सीताफल, अनारस, नारियल, आदि सभी फल चढ़ाया जाते हैं ।

छठ मईया को कौन सा फल नहीं चढ़ाना चाहिए

हिंदू धर्म में छठ पर्व को लेकर खास महत्व है हिंदू धर्म के मानने वाले लोग दुनिया में कहीं भी हो लेकिन छठ पर्व अवश्य करते हैं छठ पूजा को लेकर लोग खरीदारी भी खूब करते हैं लेकिन छठ पूजा में कुछ ऐसे फल हैं जैसे खंडित फल जूठा फल, फटा हुआ सेव और फटा अनार, बिना पत्ता के ऊख, जिस फल को खाया नहीं जा सकता हो इस तरह के फल नहीं चढ़ाना चाहिए इस तरह के फल चढ़ाने से छठ मईया नाराज हो सकती हैं

छठ मईया को कौन-कौन सा फल चढ़ाना चाहिए

छठ मईया को सबसे ज्यादा ऊख पसंद आता है इसे जरूर चढ़ाना चाहिए वह भी पत्ता के साथ उसके बाद नींबू, सेव,संतरा, अनार, सिंघाड़ा, मौसमी फल, कद्दू, मूंगफली, केला, आदि फल चढ़ाया जाते हैं इस सभी फलों को चढ़ाने से पहले अच्छी तरह से साफ से धो लेनी चाहिए धोने के बाद ही चढ़ाना चाहिए,

छठ पूजा में क्या रखें ध्यान

छठ पूजा करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपका ध्यान ना भटके छठ मईया का ध्यान लगाकर कम से कम 10 मिनट तक बैठकर पूजा करनी चाहिए खरीदे गए सभी फल को चढ़ाना चाहिए आसपास से यह भी ध्यान रखें की छठ मईया के स्थान पर किसी तरह का कोई गंदगी ना हो और दीपक अवश्य जलाना चाहिए,

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×