Chandra Grahan 2023: इस महीने साल का पहला चंद्र ग्रहण इस दिन लगेगा बुद्ध पूर्णिमा पर इस चंद्रग्रहण का खास महत्व

साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है बात की जाए तो इस साल कुल 4 ग्रहण लगने हैं जिसमें सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था जो भारत में नहीं दिखा था लेकिन 2023 का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है जो बुद्ध पूर्णिमा के दिन लग रहा है जिस वजह से चंद्र ग्रहण की खास महत्व है ।

यह चंद्रग्रहण वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगेगा जो राशियों पर अपना प्रभाव रखेगा 2023 में पहला चंद्र ग्रहण 5 मई दिन शुक्रवार को लगेगा शाम 8 बज के 44 मिनट से चंद्र ग्रहण शुरू हो जाएगा रात 1:02 तक ग्रहण लगा रहेगा,

चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण या गोली घटना के कारण लगती है लेकिन पौराणिक मान्यता भी इनके साथ जुड़ी हुई हैं जो काफी महत्व रखता है पौराणिक मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि केतु चंद्रमा को निकलने की कोशिश करता है तब चंद्रग्रहण लगता है, वही चंद्र ग्रहण से पहले सूतक काल लग जाता है जिसे ज्योतिष के नजरिए से शुभ नहीं माना जाता है ऐसे में ज्योतिष के द्वारा अलग-अलग राशियों पर गणना के माध्यम से क्या प्रभाव पड़ता है यह बताते हैं ,

पौराणिक मान्यता के अनुसार चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के समय भजन कीर्तन गाना चाहिए गर्भवती महिलाओं को चंद्रग्रहण नहीं देखना चाहिए आज भी भारत में जब चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण लगता है तो लोग घर में बैठकर भजन-कीर्तन करते हैं जिसका पौराणिक मान्यता भी है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×