बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि पटना और मधुबनी में सीमेंट प्लांट लगाने की स्वीकृति मिल गई है, इसके बाद यहां हजारों युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार मिलेगा, खर्च किए जाएंगे सैकड़ो करोड़।
बिहार के युवाओं का किस्मत जल्द बदलने वाला है क्योंकि अब बिहार में बड़ी कंपनियां अपना प्रोजेक्ट लगाने वाली है, जिससे युवाओं को आराम से रोजगार मिलेगा और वह अपने गृह जनपद में ही काम कर सकेंगे, गुजरात मुंबई दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, पटना में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी अपना यूनिट लगाएगी जिसमें 698 करोड़ का निवेश होगा, यह कंपनी पटना और मधुबनी में सीमेंट फैक्ट्री लगाकर उत्पादन करना चाहती है जिसमें दोनों कंपनियों को मिलाकर 698 करोड़ निवेश किए जाएंगे, पटना और मधुबनी जनपद के युवाओं को उनके जनपद में ही रोजगार मिलेगी हजारों युवा अपने जनपद में रोजगार कर सकेंगे अल्ट्राटेक कंपनी 369 करोड़ का निवेश करेगी ।
अल्ट्राटेक कंपनी इस वर्ष के लास्ट तक उत्पादन प्रारंभ कर देगी क्योंकि इसके लिए अनुमति मिल चुकी है, जिसके साइट पर कार्य शुरू हो जाएगा और अल्ट्राटेक कंपनी अपना उत्पाद भी शुरू कर देगी जिसे बिहार के औद्योगिक क्षेत्र में काफी विकास होगा और स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा। इसके अलावा जेके लक्ष्मी सीमेंट भी बिहार में अपना फैक्ट्री लगाएगी जिसके लिए 329 करोड रुपए कंपनी खर्च करेगी।
जेके लक्ष्मी सीमेंट मधुबनी में 329 करोड़ का प्लांट बनाएगी जिसके लिए जमीन का प्रस्ताव रखा गया है, अभी जेके लक्ष्मी सीमेंट को प्रथम स्वीकृति मिला है। इन दोनों कंपनियों को प्रस्ताव को विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में 15 मार्च को बिहार राज्य प्रोत्साहन परिषद की 54 वा बैठक में हरी झंडी दी गई है। इसके अलावा गोपालगंज जनपद में भी एथेनॉल का प्लांट लगाए जाएंगे जिसमें 105 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे मोतिहारी में 30 करोड रुपए के लागत से मेगा फूड पार्क और बियाडा क्षेत्र में 38 करोड रुपए का निवेश किए जाएंगे वहीं वैशाली जनपद में भी शॉप एवं शैंपू कंपनी लगाने की प्रस्ताव है।
इन सभी कंपनियां के संचालित होने पर बिहार के कम से कम 5000 युवाओं को रोजगार मिलेगा जिसने अन्य राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा उन्हें अपने ही जनपद में आसानी से रोजगार उपलब्ध होगा अब धीरे-धीरे बिहार औद्योगिक क्षेत्र के तरफ आगे बढ़ रहा है जिससे बिहार राज्य के लोगों को काफी फायदा होगा।