BREAKING NEWS: उत्तर प्रदेश में एक और बड़ा माफिया का हुआ एनकाउंटर

यूपी पुलिस लगातार माफियाओं को चुन चुन कर ठीक ने लगा रही है यूपी पुलिस के द्वारा एक और बड़ा माफिया का एनकाउंटर कर दिया गया है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार माफिया पर दिल्ली यूपी में कई मामले दर्ज हैं बीते साल दिल्ली पुलिस ने माफिया को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया था ।

गैंगस्टर अनिल गुर्जर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराए

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुर्जन पर 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुर्जन 10 अप्रैल को जमानत पर बाहर आया था जेल से रिहा होते ही उसने गौतम बुध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकी देना शुरू कर चुका था एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि वह बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में है इसके चलते उसकी तलाश शुरू की दुर्जन का लोकेशन मेरठ में पता चली,

दुर्जन के खिलाफ दिल्ली और यूपी पुलिस कई मामले दर्ज की है वहीं दुर्जन को दिल्ली और यूपी पुलिस तलाश कर रही थी।

दुर्जन को जब कोर्ट में पेशी करना होता था तो पुलिस उसे बुलेट प्रूफ जैकेट में लेकर जाती थी बताया जाता है कि दुर्जन माफिया और सुंदर भाटिया गैंग से रंजीत चल रही है इसी रंजिश में कई हत्याएं हो चुकी हैं साल 2012 में दुर्जन और उसके गैंग ने सुंदर भाटिया और उसके करीबियों पर एके-47 राइफल से हमला किया था या दोनों में सरकारी ठेकों सरिया की चोरी और टोल के ठेकों को लेकर अक्सर आमने सामने आते रहे हैं यही वजह थी कि पुलिस दुर्जन को जबसे पेशी पर लेकर जाती थी तो उसे बुलेट प्रूफ जैकेट पहना दी थी ।

गैंगस्टर अनिल दुर्जन यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हुआ था जिसमें गैंगस्टर अनिल दुर्जन को गोली लगी पुलिस अस्पताल लेकर पहुची जहां उसकी मृत्यु हो गई |

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×