Bijnor news: बिजनौर पुलिस में मुठभेड़ के उपरांत लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार।

बिजनौर पुलिस द्वारा बीती रात बिजनौर शहर के आर डी पुरम के एक दुकानदार से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को मुठभेड़ के उपरांत घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 8 सितंबर 2024 की रात्रि में थाना कोतवाली शहर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 17 अगस्त 2024 को मंडावर रोड बिजनौर पर स्थित जीडी मार्बल्स के मालिक तथा एसडी पुरम कॉलोनी निवासी शौर्य पुत्र विवेक से लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त मोटरसाइकिल से ग्राम फरीदपुर भोगी की नहर की तरफ आ रहा है।

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली शहर बिजनौर पुलिस द्वारा ग्राम फरीदपुर भोगी की नहर की पुलिया पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक संग्धित मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार द्वारा मोटरसाइकिल को कच्चे रास्ते की ओर मोड़ दिया गया। जिस कारण उसकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई ।

मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने नहर की पटरी पर भागते हुए पुलिस टीम के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग आरंभ कर दी गई। बदमाश द्वारा की गई फायरिंग से निकली एक गोली उप निरीक्षक मृदुल कुमार की बुलेट प्रूफ जैकेट में जाकर लगी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षक में की गई फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली लगी।

पुलिस द्वारा बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया है प्रताप घायल बदमाश को पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार किए गए बदमाश में अपना नाम गौतम कुमार पुत्र सुभाष निवासी ग्राम चांदपुर फैरू थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर बताया गया। पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, तीन खोखा कारतूस दो जिंदा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
बाइट:- अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बिजनौर

AD4A