बिहार का यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर:सात अपराधिक मामले दर्ज EOU करेगी पूछताछ

बिहार का यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर आपको बता दें कि मनीष कश्यप के उपर तमिलनाडु के केस के अलावा बेतिया में 7 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं इन 5 मामले में चार्जशीट दायर की गई है मनीष कश्यप ने पटना हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी याचिका रद्द कर दी गई

तो आपको बता दें कि तमिलनाडु में बिहारियों के खिलाफ कथित हिंसा और मारपीट के मामले में भरमक विडियो फैलाने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर घर कि कुर्की और जप्त की कार्रवाई शुरू होने के बाद मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया खबरों के मुताबिक EOU उनसे पूछताछ करेगी कोर्ट से आदेश मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मनीष कश्यप के घर पर कुर्की जब्ती के लिए पहुंची उनके घर पर बुलडोजर भी चलाए गए और घर के सामान भी जबत किए गए मनीष कश्यप का घर बेतिया के मझौलिया थाना के अंतर्गत महाना डुमरी गांव में है

आपको बता दें कि तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले की फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने में मनीष कश्यप पर दो एफआईआर आर्थिक अपराध इकाई में दर्ज की गई है वहीं फर्जी गिरफ्तारी दिखाने पर भी एक एफ आई आर दर्ज किया गया है यही नहीं मनीषकश्यप पर सात क्रिमिनल केस बेतिया के विभिन्न थानों में दर्ज है पुलिस पहले से उसकी तलाश कर रही थी तमिलनाडु मामले में नाम आने और आरोपी बनाए जाने के बाद पुलिस ने प्रेशर बढ़ा दिया था पश्चिम चंपारण के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने मनीष के सरेंडर का पुष्टि की है एसपी ने कहा कि जिले में उन पर पांच मामले में पुलिस चार्जशीट दायर की कर चुकी है उन्हें पूरी सुरक्षा में रखा गया है जिले में दर्ज मामले में भी पुलिस उन्हें रिमांड करेगी

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले यूट्यूब मनीष कश्यप के मझौलिया थ थाने के डूंमरी महाना में स्थित घर की कुर्की पुलिस ने शनिवार को शुरू कर दी 5 बजे से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी उसके घर पर पहुंचने लगे और तय समय पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि मनीष कश्यप फरार चल रहा था उसके घर की कुर्की की गई उसके बाद करीब 9 बजे उसने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×