Bihar news: घोर कलयुग चचेरे भाई के बच्चे की मां बनी कलयुग की बहन

बिहार के भोजपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है कहा जाता है की सबसे पावन रिश्ता होता है तो भाई बहन का होता है लेकिन कलयुग में यह रिश्ता भी सुरक्षित नहीं रह गया है यह रिश्ता भी अब कलंकित हो गया है चचेरे भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म एक बच्चे की मां बनी चचेरी बहन,

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार राज्य के भोजपुर जिले में एक कलयुग के भाई अपने ही चचेरी बहन के साथ 4 सालों से दुष्कर्म कर रहा था, इस दुष्कर्म से चचेरी बहन को एक बच्चा भी पैदा हो गया है रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना को लेकर हर कोई हैरान है वही पीड़ित चचेरी बहन ने अपने चचेरे भाई के विरुद्ध नवादा थाने में नामजद प्राथमिक दर्ज कर दी है,

चचेरी बहन ने आरोप लगाई है कि उसके चचेरे भाई उसके साथ 4 वर्षों से यौन शोषण कर रहा था और शराब पीकर मारपीट करता था वही तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर ली है मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी चचेरा भाई ध्रुव शर्मा उर्फ दीपू शर्मा चार पोखरी स्थित एक गांव निवासी है,

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित चचेरी बहन अपने पति से अलग रहती थी वहीं आरोपी भाई नवादा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए के मकान पर रहता था वहीं बिहार पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला की पूर्व में शादी हुई थी पति से एक बच्चा भी पैदा हुआ बाद में पति पत्नी के विवाद होने के बाद महिला ने अपने पति से अलग हो गई और अपने पति से कोर्ट के माध्यम से भरण पोषण खर्च ले रही थी इसके बाद वह अपने चचेरे भाई के संपर्क में आ गई और चचेरे भाई के साथ वह भी किराए के मकान में रहने लगी इसी दौरान चचेरा भाई ने कई बार दुष्कर्म किया और रिश्ते को तार तार किया और चचेरी बहन को अपने पत्नी के तरह रखा था आसपास के लोगों को यह लगता था कि दोनों पति पत्नी है अवैध संबंध की वजह से एक बच्चा भी पैदा हुआ है।

इस पूरे मामले पर नवादा इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने यौन शोषण और उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज की है पीड़िता को बहला फुसला कर और झांसा मे लेकर यौन शोषण की शिकायत की थी प्राथमिकता दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×