देवरिया में हुआ बड़ा हादसा सिलेंडर फटने से महिला समेत तीन बच्चों की हुई मौत

देवरिया जनपद में फिर एक बार बड़ा हादसा हुआ है, शनिवार सुबह चाय बनाते वक्त सिलेंडर फटने से 35 वर्षीय महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई।

देवरिया जनपद के भलुआनी थाना क्षेत्र में उस समय हादसा हुआ जब डुमरी गांव के रहने वाली शिव शंकर गुप्ता की पत्नी आरती देवी शनिवार की सुबह सोकर उठने के बाद चूल्हे पर चाय बनाने के लिए गई जैसे ही गैस जलाया रेगुलेटर में आग लग गई। उसने शोर मचाया लेकिन तभी सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिसमें घर में आग लग गई आग घर के दूसरे कमरे तक पहुंच गए जिस कमरे में सो रही 14 वर्षीय आंचल, 12 साल का कुंदन, 11 वर्षीय सृष्टि, आग की चपेट में आगए सभी कमरे में ही झुलस ने से मृत्यु हो गई।

बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिल फायर ब्रिगेड की गाड़ी और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया घटना के बाद गांव में अधिकारी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है पत्नी और तीन बच्चों एक झटके में कल की काल में समा गए।

घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्र की लोगों की भी लगी भीड़, वही सुबह के वक्त था जिस वजह से ज्यादातर लोग सो रहे थे लेकिन ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद ही आग पर काबू पाया गया।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×