Bhatni railway station: भटनी रेलवे स्टेशन 42 करोड 62 लाख रुपए के लागत से बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसा।

देवरिया जनपद के भटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन भले ही जंक्शन था लेकिन यहां पर सुविधा के नाम पर बहुत कुछ नहीं था लेकिन अब भटनी रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट का सकल जल्द लेगा क्योंकि भटनी रेलवे स्टेशन को मिला है 42 करोड 62 लाख रुपए 42 करोड रुपए के लागत से होगा वर्ल्ड क्लास सुविधा अमृत भारत स्टेशन योजना।

Amrit Bharat Station: केंद्र सरकार का यह प्रयास है कि भारत के चुनिंदा रेलवे स्टेशन को ऐसा डेवलप किया जाए की आने वाले 50 वर्षों तक चमकता रहे जब भी कोई यात्री स्टेशन पर पहुंचे तो एसा लगे कि वह एयरपोर्ट में पहुंच रहा है इसको ध्यान में रखते हुए देवरिया जनपद के भटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन को 42 करोड 62 लाक रुपए दिए गए हैं जिस से भटनी रेलवे स्टेशन पर इंटरनेशनल देएयरपोर्ट जैसा सुविधा यात्रियों को मिलेगा।

भटनी रेलवे स्टेशन पर ज्यादातर यात्री बिहार राज्य के होते हैं बिहार के भोरे गोपालगंज जिला क्षेत्र के विजयपुर और देवरिया के बैकुंठपुर सहित कई क्षेत्र की यात्री मुंबई दिल्ली सूरत पंजाब हरियाणा कोलकाता जैसे शहरों में जाने के लिए ट्रेन पकड़ते हैं अनुमान के मुताबिक भटनी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 3000 से ज्यादा यात्री सफर करते हैं जिनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब भटनी रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन।

देवरिया जनपद के तीन रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत विकसित किया जा रहा है जिसमें देवरिया सदर रेलवे स्टेशन सलेमपुर रेलवे स्टेशन भटनी रेलवे स्टेशन इन तीनों रेलवे स्टेशनों को करोड़ों रुपए प्राप्त हुए हैं जिससे रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुंदर स्वच्छ आकर्षित बनाया जाएगा 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल के माध्यम से इसका शिलान्यास किया था।

शिलान्यास के बाद लोगों को उम्मीद जगी है की उनके पास का भटनी रेलवे स्टेशन अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शक्ल लेगा क्योंकि भटनी रेलवे स्टेशन काफी पुराना रेलवे स्टेशन है अंग्रेजों के समय का या रेलवे स्टेशन अब जाकर नया भारत नया रेलवे स्टेशन बनेगा जिसको लेकर 42 करोड़ से ज्यादा रुपए सरकार खर्च कर रही है।

भटनी रेलवे स्टेशन पर 42 करोड़ से ज्यादा रुपए का यह होगा कार्य। भटनी रेलवे स्टेशन को रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक अलॉटमेंट डिजिटल क्लॉक सहित कई सारी सुविधा यात्रियों को मिलेगा लिफ्ट भी लगाए जाएंगे भटनी रेलवे स्टेशन देखने में ऐसे प्रतीत होता कि वह इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जिस पर यह करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए जाएंगे।

AD4A