लोकसभा चुनाव से पहले देवरिया और सिवान को मिली 2 सुपरफास्ट ट्रेनें अब हफ्ते भर के भीतर ही कंफर्म टिकट यात्री झूम उठे

भारत में रेल सुविधा एक ऐसी सुविधा है जिससे लाखों भारतीय प्रतिदिन अपना सफर करते हैं यह एक ऐसा माध्यम है जिस काम लागत में लंबी दूरी तक आसानी से सफर किया जा सकता है इस बढ़ती जनसंख्या में ट्रेनों का एक महत्वपूर्ण योगदान है एक जगह से दूसरे जगह तक लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने में ऐसे में अगर यह ट्रेन ना चलती तो लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता ऐसे ही में सिवान और देवरिया के लिए दो ट्रेन का और संचालन किया गया है आईए जानते हैं यह कौन सी ट्रेन है और कब से और कहां तक जायेंगी

होली के मौके पर लोगों को टिकट न मिलने की वजह से और वह अपने घर नहीं जा सके इसको देखते हुए रेलवे ने बिहार के सिवान और यूपी के देवरिया जिला के लोगों के लिए दो ट्रेनों का शुभारंभ किया है जो कि इन जिलों के लोग अब आसानी से दिल्ली आ जा सकेंगे शादी विवाह का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में टिकटों को मारामारी बढ़ गई थी लेकिन अब लोगों कि यह परेशानी खत्म हो जाएगी इन दो ट्रेनों में आमतौर पर हफ्ते भर के भीतर ही कंफर्म टिकट मिल जाएगी

आपको बता दे कि यह दोनों ट्रेन सिवान देवरिया होकर ही जाती थी लेकिन इन दोनों ट्रेनों का सिवान और यूपी के देवरिया जिला में इनका स्टॉपेज नहीं था यह दोनों ट्रेन छपरा से चलने के बाद सीधे गोरखपुर रुकती थी वापसी में भी गोरखपुर से चलने के बाद सीधी छपरा रुकती थी इसी कारण सिवान और देवरिया के यात्रियों को इसका लाभ बिल्कुल भी नहीं मिल पाता था लेकिन अब रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज सिवान और देवरिया कर दिया है

दरभंगा से चलने वाली क्लोन एक्सप्रेस का नंबर 02569 है या सुबह 6:30 पर दरभंगा से चलती है और समस्तीपुर मुजफ्फरपुर और छपरा होते हुए 12:18 बजे पर सिवान और 13:12 बजे देवरिया पहुंचती है और यह ट्रेन आपको 15.40 घंटे में सिवान से दिल्ली पहुंचा देती है वापसी में या ट्रेन दोपहर 12:15 पर नई दिल्ली से चलती है और 2:40 पर सिवान उतार देती है वापसी में यह केवल 14.25 घण्टे का ही समय लेती है इससे थोड़ी देर बाद यानी 1:00 बजे दिन में नई दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चलती है जो आपको 2: 55 पर सिवान उतार देती है करीब 14 घंटे का समय लेती है

वहीं दूसरी ट्रेन की बात करें तो वैशाली संपर्क क्लोन एक्सप्रेस जो की बरौनी से चलने वाली एक्सप्रेस है जिसका गाड़ी नंबर है 02563 यह सुबह 7:40 पर बरौनी से चलती है और मुजफ्फरपुर छपरा जंक्शन होते हुए 13:10 पर सिवान और 14:00 बजे देवरिया पहुंचती है यह ट्रेन अगले दिन 5:10 पर नई दिल्ली पहुंचा देती है यानी करीब 16 घंटे में सिवान से दिल्ली पहुंचा देती है वापसी में इस ट्रेन का नंबर 02564 है या शाम को 17:55 पर नई दिल्ली से चलती है और सुबह 9:00 सिवान उतार देती है

इन दोनों ट्रेनों के सिवान और देवरिया स्टेशनों पर रुकने से को यात्रियों को बड़ी सुविधा हो गई है हालांकि इन दोनों ट्रेनों में नॉर्मल बिहार संपर्क क्रांति और वैशाली की तुलना में किराया थोड़ा ज्यादा है जैसे दिल्ली से सिवान का बिहार संपर्क क्रांति में स्लीपर का किराया ₹480 है वहीं इस क्लोन ट्रेन में आपको स्लीपर में ₹610 देने होंगे इसी तरह थर्ड एसी में भी आपके करीब ₹400 अधिक देने होते हैं से सिवान और देवरिया के यात्रियों को काफी सुविधा होगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

B News App Install करें