गर्मी चढ़ते ही गोरखपुर की मार्केट में नींबू का बड़ा भाव

इस समय गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, में टेंपरेचर काफी हाई चल रहा है टेंपरेचर की बात करें तो 12:00 बजे के आसपास 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच रहा है जिस वजह से लोग नींबू पानी पीना काफी पसंद कर रहे हैं।

गर्मी बढ़ने की वजह से नींबू भी भाव खाने लगा है क्योंकि नींबू का भाव आसमान पर पहुंच गया है आपको बता दे की देवरिया मार्केट में नींबू का भाव 150 रुपए किलो तो कहीं ₹200 किलो बिक रहा है जिस वजह से लोगों को खरीदना काफी मुश्किल हो गया है।

गर्मियों के दिनों में नींबू पानी लोग काफी पसंद करते हैं और सेहत के लिए काफी हेल्दी होता है यही वजह है कि बाजार में नींबू की डिमांड बढ़ गई है और नींबू महंगा हो रहा है वही डिहाइड्रेट से बचने के लिए लोग नींबू पानी अधिकतर पीते हैं अधिकांश लोग नींबू निचोड़ कर नमक पानी और चीनी डालकर शरबत बनाकर पीते हैं वहीं नींबू अन्य कई स्वादिष्ट खाना बनाने में यूज किया जाता है जिस वजह से मार्केट में नींबू का भाव काफी तेजी से बढ़ रहा है।

किसान नींबू की खेती बहुत कम करते हैं जिस वजह से मार्केट में नींबू सीमित रहता है वही इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और नींबू की अधिकतर खपत शादियों में हो रही है सलाद के लिए लोग खूब खरीद रहे हैं वहीं नींबू से कई औषधि भी बनाई जाती हैं जिस वजह से नींबू के खरीदार लोग बढ़ जाते हैं

नींबू खाने से इन बीमारियों में होता है फायदा

नींबू के रस पीने से या किसी तरह से नींबू खाने से त्वचा का स्वास्थ्य बेहतर होता है गुर्दों की पथरी का खतरा कम होता है आयरन का आवश्यक पोषण तत्व मिलता है रक्तचाप कम होने में लाभ होता है लीवर पर वास की परत को कम करता है

यही वजह है कि नींबू कई बीमारियों में बेहतर दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है

AD4A