Apple:भारत के इस युवक ने एप्पल कंपनी को 138 करोड़ रुपए का लगाया चूना

भारत के युवाओं का पूरा विश्व में परचम लहराता है चाहे गूगल के सीईओ टि्वटर फेसबुक एप्पल कंपनी हो दुनिया की ज्यादातर कंपनी में भारत के लोग काम करते हैं और अच्छे-अच्छे पोस्ट पर हैं जिसका महिमा मंडल हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान भी करता है कि भारत में शिक्षा बहुत अच्छी है पाकिस्तान की युवा अपने सरकार को भारत से सीख लेने की नसीहत देते हैं लेकिन भारत के युवा ने ऐसा कर दिया जो शर्मसार भारतीय युवक हुए दुनिया की मशहूर फोन बनाने वाली कंपनी आईफोन(Apple }को 138 करोड़ का चूना लगा दिया जिसके बाद लोगों में काफी गुस्सा है,

क्योंकि भारत के युवा नौकरी के लिए विदेशों में जाते हैं और कंपनियां काम भी देती हैं अगर इस तरह से देखा जाए तो कंपनियों का भारत के एंपलाई { Employee} पर से विश्वास हट जाएगा जिससे भारत के टैलेंट लोगों को भी काम नहीं मिलेगा यह पूरा मामला ऐसा ही है जहां एप्पल कंपनी के द्वारा भारतीय मूल के एंपलाई को 3 साल की सजा दिलाई गई है इस कहानी को विस्तार से जानते हैं,

भारत मुल्क के कर्मचारी (Apple Employee)एप्पल कंपनी में 10 साल से काम कर रहा था उसका कार्य था कि एप्पल के पुराने डिवाइस को ठीक करने के लिए जो पुर्जे खरीदना था वह भारतीय मूल के युवक के जिम्मे था जो भी वारंटी के अधीन होते थे भारतीय मूल के एंपलाई ने दो कंपनियों के साथ इस डील किया करता था जो एप्पल(Apple ) को पार्ट्स बेचती हैं जिस कंपनी से यह सामान खरीदा जाता था उसमें युवक ने अपना कमीशन सेट कर रखा था साथ में एप्पल ने आरोप लगाया कि जो सम्मान कभी खरीदा नहीं गया है उसका भी शुल्क इन्होंने ले लिया है इसका खुलासा तब हुआ जब भारतीय मूल के Employee ने एप्पल में काम करना छोड़ दिया तब जाकर इतनी बड़ी घोटाले का खुलासा हुआ वही रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय मूल के शख्स में स्वीकार किया है कि उसने रिश्वत एक्सपोर्ट करके पार्ट्स चोरी की है इसके साथ ही इनवॉइस में पैसा बढ़ाकर और कभी डिलीवरी नहीं किया और सामान खरीदने के लिए कंपनी से पैसा भी लिया गया यह सारा काम एप्पल कंपनी को सामान बेचने वाली दो कंपनियों के साथ मिलकर किया ।

जिसके बाद भारतीय मूल के Apple Employee एंपलाई को अब एप्पल कंपनी को एक बड़ा रकम भी जुर्माना के तौर पर देना पड़ेगा जो 155 करोड रुपए हैं यह घटना जानकार भारत के हर एक एंपलाई इस भारत के एम्पलाई पर गुस्सा आया है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो भारत की छवि है इससे भी खराब होगी होगी

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×