Apple Letest News Updates: वहीं भारत में अभी दो एप्पल स्टोर खुले तब तक इधर 4 करोड़ रुपए से ज्यादा के आईफोन की हो गई चोरी पुलिस भी हैरान

चोरों ने पहले एप्पल स्टोर के पास बने काफी स्टोर पर सेंधमारी और यहीं से एप्पल स्टोर तक सुरंग बना डाली एप्पल के रिटेलर और रीजनल मैनेजर एरिक मार्क्स ने घटना की जानकारी दी पुलिस ने इस घटना की पुष्टि कर दी है

वहीं जहां भारत में दो एप्पल स्टोर खोले गए हैं पहला स्टोर मुंबई में खुला जबकि दूसरा स्टोर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खुला है इस दौरान दिल्ली में एप्पल के सीईओ टिम कुक भी मौजूद रहे मुंबई में एप्पल स्टोर बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में जबकि दिल्ली के साकेत में ओपन किया गया है वही अभी भारत में दो एप्पल स्टोर खुले ही तब तक अमेरिका में चोरी एक बड़ा मामला सामने आ गया है चोरों ने अमेरिका के सी सियेटेल में मौजूद एक एप्पल स्टोर में सेंध लगाई और स्टोर से 436 आईफोन को चुरा लिया इन आईफोन की कुल कीमत 4.10 करोड बताई जा रही है चोरों ने इस घटना को जिस अंदाज में अंजाम दिया उसे पुलिस भी बेहद हैरान हैं

चोरों ने काफी साफ में बने बाथरूम से लेकर एप्पल स्टोर तक सुरंग बनाकर करोड़ों की आईफोन चुरा लिए चोरी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है सिएटल की लोकल न्यूज़ किंग 5 न्यूज़ की रिपोर्ट की माने तो चोरों ने पहले एप्पल स्टोर के पास बने काफी स्टोर सेंध मारी और यहीं से एप्पल स्टोर तक सुरंग बना डाली एप्पल के रिटेलर और रीजनल मैनेजर एरिक मार्क्स ने घटना की जानकारी दी उन्होंने कहा कि घटना के बाद उन्हें इसकी जानकारी लगी उन्होंने कहा कि कभी इस बात का संदेह नहीं हुआ कि चोर एप्पल स्टोर के पास ही थे पुलिस ने इस घटना की पुष्टि कर दी है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×