Amrit Bharat train: दरभंगा से अयोध्या किस रूट से जाएगी अमृत भारत ट्रेन जानिए स्टॉपेज

अयोध्या श्री राम नगरी को पूरे देश से जोड़ा जा रहा है दरभंगा से सीधा अयोध्या तक अमृत भारत ट्रेन चलेगी प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंडी इस रूट से चलेगी अमृत भारत ट्रेन।

Ayodhya To Darbhanga, जब से राम भक्तों को यह पता चला है कि अयोध्या और दरभंगा के बीच में अमृत भारत ट्रेन चलने वाली है उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है लोग खुश हैं क्योंकि दरभंगा सीता की नगरी श्री राम की नगरी अयोध्या में सीधे आप पहुंच जाएंगे रेल प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं वह अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और बिहार के लिए रवाना करेंगे जो दो धर्म नगरी को एक साथ जोड़े गा।

आपको बता दें जब से लोगों को यह पता चला है कि अयोध्या व दरभंगा के बीच में ट्रेन चलने वाली है लोग अपने नजदीकी स्टेशन पर जाकर यह जानकारी ले रहे है ।

दरभंगा से अयोध्या के बीच चलने वाले अमृत भारत ट्रेन की रूट

अयोध्या और दरभंगा के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन की रूट की बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेल विभाग के द्वारा एक पत्र जारी कर ट्रायल करने की बात कही गई है समय सारणी जरी की गई जिसके अनुसार अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से दिन के 3:00 बजे चलकर कमतौल सीतामढ़ी बैरागनिया रक्सौल नरकटियागंज होते हुए बगहा पनियहावा कप्तानगंज गोरखपुर छावनी से गोरखपुर खलीलाबाद बस्ती के रास्ते अयोध्या पहुंचेगी।

लेकिन इस समय सारणी पर कोई भी रेल अधिकारी खुलकर नहीं बता रहा है और बोलने को तैयार नहीं है क्योंकि विभाग से जब फाइनल रिपोर्ट चार्ट बनाकर आएगी तभी इसकी सटीक जानकारी मिल पाएगी यात्रियों को इस बात से खुशी है कि उन्हें दरभंगा सीतामढ़ी के रास्ते अयोध्या तक जाने के लिए एक विशेष ट्रेन चल गई है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दरभंगा से चलकर अयोध्या जाने वाली गाड़ी का समय रात करीब 8:33 वही जबकि अयोध्या से आने के दौरान सुबह 9:30 बजे बगहा पहुंचने की समय है रामनगरी अयोध्या को पूरे भारत से जोड़ा जा रहा है जिस वजह से अब लोग अयोध्या जाने के लिए भी काफी उत्साहित हैं।

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं जहां पर श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे वही अयोध्या रेलवे स्टेशन से अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे

AD4A