उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद लगातार बदलाव हो रहा है गोरखपुर में पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है यही वजह है कि अब गोरखपुर के राप्ती नदी में भी स्टीमर और वोट चलाए जाएंगे।
गोरखपुर के राप्ती नदी में रिवर फ्रंट की तर्ज पर एकला बांध बनने वाला है जहां जहां पहले गोरखपुर के कचरा को रखा जाता था अब यहां इस कूड़े की ढेर लिंगेसी वेस्ट को टापू के रूप में विकसित किया जाएगा साथ में यहां पार्क बनाया जाएगा जहां पेड़ पौधे लगाए जाएंगे हरियाली होगी और इस सुंदर वर्ष स्वच्छ बनाया जाएगा।
टापू पर पहुंचने के लिए स्टीमर बोट का प्रयोग किया जाएगा गोरखपुर नगर निगम इस परियोजना तैयार करने में जुटी हुई है वही दिल्ली से आर्किटेक्ट के टीम को बुलाया गया है जो सर्वे करेगी।
वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि एकल बंद पर रिवर फ्रंट आइलैंड विकसित करने की योजना को लेकर ग्रीनलैंड डेस्क को प्राइवेट लिमिटेड की टीम भी निरीक्षक कर चुके योजना के तहत नदी के मूल्य रूप से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी इसके तैयार हो जाने से गोरखपुर के सुंदरता में चार चांद लग जाएगा।
मुख्य अभियंता संजय चौहान के द्वारा बताया गया कि इसकी डिजाइन ऐसी होगी कि देखने वाले देखते रह जाए जहां कचरा हुआ करता था आंखों को चुभता था लेकिन इसकी डिजाइन के बाद यह आंखों को चुभेगी नहीं आंखों को आनंद देगा आकर्षक लगेगी ।
पार्क तक पहुंचाने के लिए बोट और स्टीमर का इस्तेमाल किया जाएगा श्री रामघाट से लेकर रिवर फ्रंट और टापू तक ले जाएगा देखने वाली बात यह होती है कि दिल्ली से आने वाली टीम क्या निरीक्षण करती है और कैसा इसका डिजाइन होता है आने वाले समय में सब कुछ साफ हो जाएगा