अगर आप स्कॉलरशिप का आवेदन किए हैं तो आपके स्कॉलरशिप आने का जो इंतजार है अब हुआ है खत्म आपको बता दें कि हर साल लाखों विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते हैं जिनमें कुछ ही बच्चों को इसका लाभ मिल पाता है विधार्थियो को कारण बता दिया जाता है कि यह गलती है या इस कारण से आपकी स्कॉलरशिप नहीं आई हालांकि यूपी गवर्नमेंट है जो उसकी तरफ से स्कालरशिप राशि जारी कर दी जाती है लेकिन कुछ ही बच्चों का इसका लाभ मिल पाता है तो आइए जानते हैं कब आएगी बाकी के बचे विद्यार्थीयों की खातों में राशि
इन छात्रों को स्कॉलरशिप आना शुरू हुऐ Scholarships started coming to these students
आपको बता दें कि कुछ विद्यार्थियों के अकाउंट में स्कॉलरशिप की राशि आना शुरू हो गई है जिनका अकाउंट डिस्ट्रिक्ट बाई कमेटी वेरीफाइड दिखा रहा है उन छात्रों में स्कॉलरशिप की राशि आना शुरू हो गई है और आपको बता दें कि डिस्ट्रिक्ट बाई कमेटी का मतलब यह हुआ कि उन छात्रों के डॉक्यूमेंट ओरिजिनल पाए गए हैं सारे दस्तावेज सही पाए गए हैं तो उनका जो ए अकाउंट है उसको वेरीफाई कर दिया गया है और उनके खातों में राशि को भेजना शुरू कर दी गई है
बाकी छात्रों की स्कॉलरशिप इसी तारीख को आएगीThe scholarship of the rest of the students will come on this date
और जिन छात्रों की अभी तक नहीं आई है स्कॉलरशिप तो वह यह बात को जान लें कि उनकी स्कॉलरशिप की आने की जो नई तारीख है उसको 26 फरवरी रखी गई है उसके अंदर अगर उस छात्र के डॉक्यूमेंट सारे सही पाए जाते हैं तो समाज कल्याण विभाग द्वारा उसको वेरीफाइड कर 26 फरवरी तक उन खातों में भी स्कॉलरशिप की राशि भेजना शुरू कर देगी आपको बता दें कि इसकी जो लास्ट तारीख होती है 31 मार्च तक होती है जिन छात्रों के अकाउंट में 26 फरवरी के बाद भी अगर नहीं आया स्कॉलरशिप तो वह चिंतित ना हो क्योंकि डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने में समय लगता है उसकी जांच की जाती है कि यह डॉक्यूमेंट सही है कि नहीं तो उसमें समय लगता है इसलिए जिन छात्रों का स्कॉलरशिप नहीं आया उन छात्रों का स्कॉलरशिप 31 मार्च के अंदर उन छात्रों को भी स्कॉलरशिप भेज दिया जाएगा
जिन विद्यार्थियों का फार्म फॉरवर्ड नहीं हुआ वह क्या करें What should the students whose form is not forwarded do?
तो आपको बता दें कि जिन विद्यार्थियों का फॉर्म अभी फॉरवर्ड नहीं हुआ है तो वह अपने कॉलेज या स्कूल जिसमें भी पढ़ते हो उसमें जाकर वह उसके बारे में पूछताछ करें पूछें कि हमारा फॉर्म फॉरवर्ड क्यों नहीं हुआ अगर फॉरवर्ड हो गया है उसके बाद भी आपके स्कॉलरशिप में कुछ दिक्कतें आ रही हैं तो आप अपने स्कूल या कॉलेज से मिलकर एक एप्लीकेशन लिख कर समाज कल्याण विभाग को सौंप दें जिसमें अगर उसको यह लगेगा कि यह गलती कॉलेज या स्कूल से नहीं यह गलती विभाग से हुई है तो वह उसको सुधार कर वेरीफाइड कर देगा जिससे विद्यार्थी के अकाउंट में आसानी से स्कॉलरशिप की राशि आ जाएगी
इन छात्रों की स्कॉलरशिप रुक सकती है Scholarship of these students may stop
आप को बता दे की जो यूपी स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उन विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण सुचना निकाल कर आ रही है कि अगर वह अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं कराए हैं तो उनका जो स्कॉलरशिप होगा वह रुक सकती है उनका जो फार्म होगा समाज कल्याण विभाग द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाएगा तो इसलिए आवेदक जल्द से जल्द अपना जो बैंक अकाउंट है उसको आधार के साथ लिंक करा लें जिससे आपका भी फॉर्म वेरीफाई हो जाए और आपकी स्कॉलरशिप की राशि आपके अकाउंट में आ जाए
गरीब बच्चों के लिए सहारा होता है स्कॉलरशिप Scholarship is a support for poor children
जिन बच्चों के पास पढ़ने तक का पैसा नहीं है उन बच्चों को एक स्कॉलरशिप की आस होती है और वह इसी के सहारे अपने पढ़ाई को वह आगे तक ले जा पाते हैं आपको बता दें कि यहां तक वह बच्चे स्कूल में ये बात कह कर एडमिशन कराते हैं सर जब मेरा स्कॉलरशिप आएगा मैं आपको उसकी जो फीस है मैं उसमें से ही भर दूंगा तो वह बच्चे काफी आस लगाकर बैठे रहते हैं कि हमारे स्कॉलरशिप कब आएगी ऐसे बच्चों के लिए यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है वह इसको पढ़कर जान जाएंगे क्योंकि स्कॉलरशिप क्यों रुकी हुई है रुकी हुई है तो क्या करें कि हमारी स्कॉलरशिप आ जाए ऐसे ही