दुनिया का सुपर पावर भले ही अमेरिका को कहा जाता हो लेकिन दुनिया में तेजी से अपनी शक्ति का लोहा मनवा रहा चीन ने बनाया दुनिया का सबसे एडवांस युद्धपोत जो दुनिया के सबसे ताकतवर अमेरिका के पास भी नहीं है आईए जानते हैं इसमें क्या है खूबी।

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में चीन अपनी मनमानी से छोटे देश को तंग करता रहता है लेकिन अब दुनिया के सुपर पावर अमेरिका को ही चीन ने सुपर पावर युद्धपोत बनाकर चैलेंज कर दिया है दुनिया में किसी के पास इतनी ताकतवर युद्धपोत नहीं है जिसमें दुनिया का सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल किया गया है चीन के पास कुल तीन युद्धपोत है चीन के द्वारा सुपर कैरियर युद्धपोत, जिसका नाम चीन के द्वारा अपनी एक प्रांत फुजियान के नाम पर रखा है, खास बात यह है यह आधुनिक युद्धपोत पूरी तरह से चीन में ही निर्मित किया गया है।
फुजियान युद्धपोत 3 एयर क्राफ्ट कैरियर है जिसका डिप्लोमा पेमेंट 71,875 टन है, 316 मीटर लंबा है, ऊंचाई की बात करें तो यह 249 फीट ऊंचा है, इस इस युद्धपोत पर फाइटर प्लेन आराम से टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकते हैं हालांकि इस का रनवे काफी छोटा है, खास बात यह है कि इस युद्धपोत पर तीन छोटे रनवे बनाए गए हैं जिस पर एयरक्राफ्ट लैंडिंग और टेक अप कर सकते हैं।
इस युद्धपोत का निर्माण चीन के शंघाई के पास उत्तर पूर्व में मौजूद जियांगनान शिपयार्ड में साल 2018 से निर्माण कार्य चल रहा था जो 2024 में बनकर तैयार हो गया है।
इस युद्धपोत में कितना है ताकत

चीन की सुपर युद्धपोत में डिफेंस हथियारों के लिए HQ- 10 शॉर्ट रंगे सरफेस शॉर्ट 2 एयर मिसाइल सिस्टम 30 म MM H/PJ-11 ऑटोकैनन लगाए गए हैं इसका रडार सिस्टम भी लंबी दूरी तक जानकारी एकत्रित कर सकता है उसकी रडार इसकी रेंज में आने वाली मिसाइल फाइटर जेट को ट्रैक कर सकता है साथ ही टारगेट को लॉक भी कर सकता है।
इसके अलावा यह माना जा रहा है कि चीन अपने सबसे एडवांस और घातक एयरक्राफ्ट को इस युद्धपोत पर तैनात करेगा साथ में इस पर दुनिया के सबसे अत्याधुनिक वेपन तैनात करेगा जिसे किसी भी समय इसका प्रयोग कर सके वहीं चीन अक्सर आस पड़ोस के देशों पर कब्जा करने के लिए कुछ ना कुछ विवाद करता रहता है।