youtube बर ने बना दी रोड पर चलने वाली झोपड़ी मचा बवाल

आपने सड़क पर मोटर गाड़ी मोटरसाइकिल ट्रक बस आदि चलते हुए देखा होगा लेकिन आज हम आपको दिखाने वाले हैं सड़क पर चलती हुई झोपड़ी अपने अक्सर देखा होगा कि गांव में झोपड़ी दिखाई देती है लेकिन वही झोपड़ी जब उठकर सड़क पर चलने लगे तो लोग क्या कहेंगे।

आपको बता दें कि राजस्थान की सड़कों पर जब अचानक चिलचिलाती धूप में एक झोपड़ी चलती हुई नजर आई कि लोग हैरान और परेशान हो गए क्या की इस सड़क पर झोपड़ी क्यों चल रही है यह झोपड़ी को किसी भूत के द्वारा तो नहीं चलाया जा रहा है लोग काफी टेंशन में होकर उस झोपड़ी को देख रहे थे कुछ लोग झोपड़ी के साथ फोटो ले रहे थे तो कुछ लोग उसकी वीडियो बना रहे थे क्योंकि झोपड़ी अपने आप में अनोखा था और सड़क पर तेज गति से चल रही थी यही वजह था कि लोग काफी परेशान होगए।

झोपड़ी को चलते हुए लोगों ने पहली बार देखा है अक्सर लोग यह दंत कथाओं में उड़न खटोला का जिक्र करते हैं लेकिन चलने वाली झोपड़ी का कभी भी जिक्र नहीं हुआ है यहां तक की चलने वाले पेड़ के बारे में भी लोग बात करते हैं लेकिन जब सड़कों पर अचानक एक झोपड़ी तेजी से दौड़ रही थी तो लोग उसका पीछा कर यह जानने में लगे हुए थे कि आखिर यह झोपड़ी कैसे चल रही है इसमें कोई इंजन लगा है या ऐसे ही यह झोपड़ी सड़क पर चल रही है जिसे देखने के लिए लोग सड़क पर किनारे खड़ा होकर देख रहे थे।

झोपड़ी चलने की पीछे की साइंस जानकार लोग हैरान हो गए, crazy XYZ नमक यूट्यूब चैनल पर वीडियो को अपलोड किया गया है यह वीडियो स्पष्ट नहीं है कि राजस्थान में कहां सूट की गई है लेकिन यूट्यूब पर यह वीडियो हलचल मचा के रख दिया है यूट्यूब पर अपलोड होने के 3 दिन के अंदर वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है 15000 से ज्यादा लोगों ने अपना कमेंट किया है 2 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, अमित नामक यूट्यूबर इस वीडियो को एक पुरानी महिंद्रा जिप को इस तरह से डिजाइन किया कि देखने में झोपडी लगे इसके बाद सड़क पर उस जिप को झोपड़ी बनाकर उतारा तो देखने वाले लोग देखते रह गए यह वीडियो कई प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, झोपड़ी को देख लोग टार्जन फिल्म को याद करें रहे है टार्जन फिल्म में कुछ ऐसा ही फिल्म दर्शाया गया है जिसमें एक गाड़ी चलते-चलते इंसान में परिवर्तन हो जाती है लेकिन यहां एक झोपड़ी इस कदर चल रही है कि देखने में लग रहा है कि कोई गाड़ी चल रही है।

रोड पे चलने वाली अजीबोगरीब झोपड़ी🔥 | We Made Magical House Which Runs On Road | 100% Working

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments