Holi Special Trains: होली पर UP- बिहार के यात्रियों के लिए मिली बड़ी राहत 51 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं ये रहे उनकी लिस्ट

Holi Special Trains: होली पर UP- बिहार के यात्रियों के लिए मिली बड़ी राहत 51 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं ये रहे साभी ट्रेनो की उनकी लिस्ट

रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है होली के अवसर पर रेलवे 20 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है जिसे यात्रियों को बर्थ मिलने में आसानी होगी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर सुविधाजनक आवागमन के लिए पहले से घोषित ट्रेनों के अलावा और 20 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी

आपको बता दें कि इससे पहले 31 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है इस प्रकार अब कल 51 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगे वहीं जरूरत के मुताबिक ट्रेनों की संख्या में और भी वृद्धि की जाएगी

कौन सी ट्रेन कहां से कब चल रही है

गाड़ी संख्या 08821 रांची गोरखपुर 22 मार्च 2024 को रांची से 9:45 पर प्रस्थान कर अगले दिन 4:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 08822 गोरखपुर रांची 24 मार्च 2024 को गोरखपुर से 5:00 बजे प्रस्थान कर 9:25 पर रांची पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 08825 शालीमार दरभंगा 23 मार्च 2024 को शालीमार से 9:55 पर प्रस्थान कर अगले दिन 10:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या जीरो 8826 दरभंगा शालीमार होली स्पेशल 24 मार्च 24 को दरभंगा से 6:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 5:45 पर शालीमार पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 08819 टाटा सहरसा 23 मार्च 2024 को टाटा से 1:20 पर प्रस्थान कर अगले दिन 3:00 बजे सहरसा पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 088 20 सहरसा टाटा 24 मार्च 2024 को सहरसा से 6:00 बजे प्रस्थान कर 8:45 पर टाटा पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 08838 रांची जयनगर 23 मार्च 2024 को रांची से 11:55 पर प्रस्थान कर अगले दिन 16:30 पर जयनगर पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 08839 जयनगर रांची 24 मार्च 2024 को जयनगर से 11:50 पर प्रस्थान कर 16:45 पर रची पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 02371 हावड़ा बनारस 23 मार्च को हावड़ा से 8:15 पर खुलकर अगले दिन 9:45 पर बनारस पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 02372 बनारस हावड़ा 23 मार्च को बनारस से 11:05 पर खुलकर अगले दिन 12:20 पर हावड़ा पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर यशवंतपुर 29 मार्च एवं 5 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से 3:30 पर खुलकर अगले दिन 7:00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर मुजफ्फरपुर एक एवं 8 अप्रैल को यशवंतपुर से 7:30 बजे खुलकर दूसरे दिन 12:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 08849 रांची पूर्णिया जंक्शन 23 मार्च 2024 को रांची से 5:30 बजे प्रस्थान कर 9:00 बजे पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 08850 पूर्णिया जंक्शन रांची 23 मार्च 2024 को पूर्णिया जंक्शन से 11:55 पर प्रस्थान कर अगले दिन 2:25 पर रांची पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 08853 टाटा सहरसा 18 मार्च 2024 से 5 मार्च 2024 तक प्रत्येक सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को टाटा से 7:20 पर प्रस्थान कर अगले दिन 11:20 पर सहरसा पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 08854 सहरसा टाटा 19 मार्च 2024 से 6 अप्रैल 2022 तक प्रत्येक मंगलवार मंगलवार एवं शनिवार को सहरसा से 1:00 बजे प्रस्थान कर 5:00 बजे टाटा पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 08857 टाटा बरौनी 29 मार्च 2024 से 19 अप्रैल 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को टाटा से 6:40 पर प्रस्थान कर अगले दिन 7:00 बजे बरौनी पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 08858 बरौनी टाटा 30 मार्च 2024 से 20 अप्रैल 2024 तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 11:50 पर प्रस्थान कर 12:00 टाटा पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 04536 अंबाला कैंट कटिहार 22 मार्च 2024 को अंबाला कैंट से 12:45 पर प्रस्थान कर अगले दिन 5:00 बजे कटिहार पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 04535 कटिहार अंबाला कैंट 23 मार्च 2024 को कटिहार से 7:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11:15 पर अंबाला कैंट पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 07 221 सिकंदराबाद दरभंगा 21 एवं 26 मार्च को सिकंदराबाद से 7:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 07 222 दरभंगा सिकंदराबाद 23 एवं 28 मार्च को दरभंगा से 11:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 4:50 पर सिकंदराबाद पहुंचेगी

गाड़ी संख्या जीरो 07227 हैदराबाद पटना 22 एवं 26 मार्च को हैदराबाद से 4:10 पर प्रस्थान कर दूसरे दिन 3:00 बजे पटना पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या जीरो 07228 पटना हैदराबाद 24 एवं 28 मार्च को पटना से 5:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 1:30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 07229 काचीगुडा रक्सौल 22 मार्च को काचीगुड़ा से 2:45 पर प्रस्थान कर अगले दिन यानी दूसरे दिन 5:55 पर रक्सौल पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 0 7230 रक्सौल काचीगुड़ा 27 मार्च को रक्सौल से 9:15 पर प्रस्थान कर दूसरे दिन 11:00 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग पटना 22 मार्च को दुर्ग से 1:25 पर प्रस्थान कर अगले दिन 9:30 पर पटना पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 087 94 पटना दुर्गा 23 मार्च को पटना से 2:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 1:55 पर दुर्ग पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 0 6183 कोचुवेली दानपुर 19 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रतीक मंगलवार को कुछ चुवेली से 4:15 पर खुलकर गुरुवार को 11:30 पर दानपुर पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 06184 दानपुर कोचुवेली 22 मार्च से 5 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को दानपुर से 10:25 पर खुलकर सोमवार को 7:30 पर कोचुवेलीवाली पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 01215 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस दानपुर 21 मार्च को 11:25 पर खुलकर अगले दिन 2:00 बजे दानपुर पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 01216 दानपुर छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस 22 मार्च को दानपुर से 7:30 बजे खुलकर दूसरे दिन 3:50 पर छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 040 22 आनंद विहार टर्मिनल्स मुजफ्फरपुर 21 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से 11:55 पर खुलकर अगले दिन 9:30 पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या 040 21 मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल्स 22 मार्च को मुजफ्फरपुर से 11:00 बजे खुलकर अगले दिन 11:30 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी

गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा रक्सौल 23 मार्च को हावड़ा से 23:00 बजे खुलकर अगले दिन 2:15 पर और रक्सौल पहुंचेगी वापसी में गाड़ी संख्या जीरो 03044 रक्सौल हावड़ा 24 मार्च को रक्सौल से 4:55 पर खुलकर अगले दिन 8:30 पर हावड़ा पहुंचेगी

AD4A