Kushinagar News: कुशीनगर में बढ़ेंगे पर्यटक 4 करोड़ 25 लाख रुपए से बनेगा आधुनिक प्रवेश द्वार

बुद्ध नगरी कुशीनगर में बनेगा कर प्रवेश द्वार जिसे कुशीनगर में पहुंचने वाले लोगों को कुशीनगर के बौद्ध कालीन सभ्यताओं से होंगे रूबरू।

कुशीनगर बुद्ध की धरती को मिला है चार करोड़ 25 लाख रुपए का सौगात जिस पैसे से बुद्ध नगरी में चार प्रवेश द्वार बनेंगे जिस पर कुशीनगर के ऐतिहासिक बौद्ध कालीन सभ्यता के बारे में जानकारी रहेगी जिससे कुशीनगर में प्रवेश करने वाले लोगों को यह पता हो जाएगा कि कुशीनगर किस वजह से जाना पहचाना जाता है, कुशीनगर उत्तर प्रदेश का अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है जहां दुनिया भर से पर्यटन कुशीनगर पहुंचते हैं, बुद्ध के धरती पर समय जाकर बिताते हैं, इसी वजह से सरकार ने कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवाया अब कुशीनगर में तीन प्रवेश द्वार बनेंगे।

कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने वैदिक मंत्रउच्चार के बीच भैंसहा नहर के पास किया भूमि पूजन इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे।

आने वाले समय में कुशीनगर का भविष्य अब बदलने वाला है क्योंकि कुशीनगर तेजी से विकास कर रहा है और कुशीनगर में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिस वजह से कुशीनगर में नए-नए होटल भी बना रहे हैं वहीं कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय बनने की तैयारी में है जिस वजह से कुशीनगर का काफी तेजी से विकास हो रहा है, अब कुशीनगर में 4 करोड़ 25 लाख रुपए के लागत से तीन प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे, जिस पर बौद्ध कालीन सभ्यता के रूप में प्रवेश द्वार का डिजाइन होगा, जिस से कुशीनगर में प्रवेश करने वाले व्यक्ति ताजा हो जाए, एनएच 28 पर बौद्ध कालीन की सभ्यता को समेटे हुए प्रवेश द्वार कंपलेक्स बनेगा जिसे आने वाले पर्यटक, सैलानी, देखकर रोमांच करी होंगे, बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थल के पूर्व पश्चिम समिति विभिन्न दिशाओं से आने वाले सैलानी पर्यटक को आकर्षित करेगा प्रवेश द्वार।

जिसका निर्माण जल्दी शुरू होगा पर्यटन सूचना अधिकारी डॉक्टर प्राण रंजन ने बताया की राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर उत्तर प्रदेश राज्य योजना के तहत 4 करोड़ 25 लाख रुपए मिला है जिस से, भैंसहा नहर के पास प्रवेश द्वार बनेगा और कुशीनगर देवरिया मोड़ बरवा जंगल निरंकारी सत्संग भवन के पास बनाया जाएगा, जिस से कुशीनगर आने वाले लोग और पर्यटक को पसंद आएगा। इस संबंध में सांसद विजय कुमार दुबे ने बताया कि जिला मुख्यालय के सड़कों पर प्रवेश द्वार बनानेगा,जिसका मकसद कुशीनगर की पहचान को विश्व विख्यात करना है| कुशीनगर के पर्यटकों की संख्या में बढ़ावा देना, कुशीनगर में ज्यादा पर्यटक आएंगे तो कुशीनगर के आम जनता को इसका लाभ होगा कुशीनगर पहुंचने वाले पर्यटक से कुशीनगर के दुकानदार ऑटो रिक्शा चलाने वाले होटल वाले इन सभी को लाभ होगा और रोजगार प्राप्त होगा।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×