spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

1270 करोड़ से बनेगा गोरखपुर में नई रेल लाइन इस जनपद को होगा फायदा

गोरखपुर में विकास की गंगा काफी तेजी से बह रही है गोरखपुर को एक और नई रेल लाइन मिलने वाली है जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है जल्द ही काम शुरू होने वाला है।

गोरखपुर को इस तरह से विकसित किया जा रहा है की गोरखपुर में आने वाले लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो चाहे हवाई मार्ग हो बाई रोड हो या रेल नेटवर्क हो जिसको ध्यान में रखते हुए गोरखपुर से जुड़ी हुई सड़कों की चौड़ीकरण, नई सड़कों का निर्माण और रेल नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। जिसके तहद गोरखपुर से वाल्मीकि नगर रेलवे की दोहरीकरण कार्य किए जाएंगे जिसको लेकर तैयारी किया जा रहा है इस रूट के दोहरीकरण होने से बिहार और गोरखपुर महाराजगंज कुशीनगर कप्तानगंज, घुघली, सिसवा बाजार खड्डा, पनियहवा इन क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा।

इस रेल लाइन के दोहरीकरण होने से इन राज्यों को होगा फायदा

गोरखपुर वाल्मीकि नगर रेल रूट के दोहरीकरण होने से इस नई रेलवे लाइन से बिहार झारखंड अरुणाचल प्रदेश इन राज्यों के लोगों को काफी लाभ होगा क्योंकि इस रूट पर गोरखपुर से दिल्ली मुंबई के तरफ जाने के लिए काफी आसान होगी और लाइन क्लियर रहेगा ट्रेन समय से चलेंगे और ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी। इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण होने से सबसे ज्यादा फायदा कुशीनगर महाराजगंज गोरखपुर और बिहार पश्चिमी चंपारण जिले के लोगों को होगा।

इस रूट पर 12 रेलवे स्टेशन है जिसमें गोरखपुर कैंट, उन्नौला, पिपराइच, बोदरवार, कप्तानगंज, घुघली, सिसवा बाजार, खड्डा, पनियहवा, बाल्मीकि नगर स्टेशन है, इस रेल लाइन की दोहरीकरण दो चरणों में होगा गोरखपुर कैंट से वाल्मीकि नगर 87 किमी के बीच किया जाएगा जिसका बजट 310 करोड रुपए स्वीकृत किया गया है, इस नई रेल रूट लाइन पर 854 मीटर का एक लंबा नया पुल बनेगा इसके अलावा 16 बड़े एवं 38 छोटे पुल भी बनाए जाएंगे इसके बन जाने से रेल यात्रा में और भी सुविधा होगी

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×