यूपी के इस जिले में 23 साल की लड़की खेती कर कमाती है साल के 45 लाख वह भी दूसरे की खेतों में

अगर दिल में जज्बा हो तो आप कुछ भी कर सकते हैं अगर गांव में बैठकर लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं ऐसे ही कमाल कर दी लखनऊ के अनुष्का जायसवाल ने हर साल कमा रही है 45 लाख रुपए वह भी दूसरों के जमीन पर खेती कर आखिर कैसे।

भारत में किसान खेती करते हैं तो अक्सर उन्हें घाटा लग जाता है यह वजह की सही ढंग से खेती नहीं कर पाते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के एक ऐसी लड़की जो मात्र 23 साल की उम्र में अच्छी पढ़ाई पढ़ कर नौकरी ना करके दूसरों के जमीन पर खेती करना शुरू किया और खेती करते-करते 1 साल में 45 लाख रुपए कमाना शुरू कर दी है अनुष्का जायसवाल उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली है जिसने बिना अपना खेत की खेती किया अनुष्का जायसवाल बताती है कि वह दूसरों के जमीन लीज पर लेकर खेती करना शुरू की तब घर वाले उसका थोड़ा विरोध किए थे लेकिन अनुष्का जायसवाल ने हिम्मत नहीं हारी और एक एकड़ जमीन लीज पर लेकर सब्जी की खेती की।

चार सालों तक अनुष्का ने लगातार मेहनत किया और सब्जी आधुनिक तकनीक से बोना शुरू किया इसके बाद खेती से हर महीने 1 से 2 लाख रुपए मुनाफा होने लगा इसके बाद अनुष्का ने 5 एकड़ और जमीन लीज पर लेकर खेती शुरू कर दी अनुष्का एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए बताती हैं कि 23 साल की उम्र में हमने खेती करना शुरू कर दिया और आज हम 27 साल के हैं और हर महीने ₹200000 आराम से कमा लेती हूं ।

अनुष्का जायसवाल ने बताया कि 2021 में लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके की सिसेंडी गांव में एक एकड़ जमीन लीज पर लेकर खेती शुरू की थी उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से खेती करने के लिए 50% सब्सिडी मिली थी जिसके बाद उन्होंने एक एकड़ जमीन पर पोली हाउस की शुरुआत की थी और अनुष्का पोली हाउस में उन्नत तकनीक से खेती करना शुरू की तो धीरे-धीरे उन्हें खेती में मुनाफा होने लगा इसके बाद आज अनुष्का जायसवाल 6 एकड़ भूमि पर सब्जी की खेती कर रही है 6 एकड़ भूमि लीज पर लेकर। अनुष्का जायसवाल बताती है कि वह पढ़ाई करने के बाद नौकरी करने के बजाय खेती करने का विकल्प चुना तो इसको लेकर कई लोगों ने फैसले को गलत बताया और लोगों ने कहा की खेती में नुकसान होगा, लेकिन मैं हार नहीं मानी और खेती शुरू कर दी अनुष्का जायसवाल का परिवार मध्य परिवार है उनके परिवार में लगभग सभी लोग नौकरी करते हैं या बिजनेस करते हैं अनुष्का के पिता बिजनेसमैन है, उनका भाई पायलट है, बहन वकील है, भाभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और मां हाउसवाइफ।

अनुष्का ने बताया कि मैं जैविक विधि से खेती करती हूं और मेरी खेतों की सब्जियां लखनऊ सब्जी मंडी मॉल में भी बिकते हैं जिससे हमें काफी अच्छा मुनाफा होता है और साल में 45 लाख के आसपास अब कमाई कर रही हू।

AD4A