20 साल पहले गुम हुआ पिंकू जोगी बनकर पहुंचा घर, निकला ठग, घर वालों ने दर्ज कराई केस

ठगी करने का एक नया मामला सामने आया है जहां इन दिनो ऑनलाइन ठगी हो रहा है वही एक ऐसे सातिर चोर ने ठगी करने का प्लान बनाया जिसने कई जिलों कई राज्यों में ठगी किया है कुछ दिन पहले अमेठी में पहुंचा था पिंकू सिंह बनकर एक युवक जोगी के भेष में एक परिवार का बेटा बताकर पैसा लूटने के चक्कर में था।

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के खरौली गांव का है जहां पर 20 साल बाद अपने घर पहुंचने का दावा करने वाला पिंकू सिंह एक बड़ा ठग निकला इसके खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अमेठी जनपद के खरौली गांव में युवक जोगी के रूप में पहुंचा गांव में वह भजन गाते हुए एक परिवार के पास पहुंचा वहां पहुंचकर खुद को उनका बेटा अरुण कुमार उर्फ पिंकू सिंह बताने लगा, जो 11 वर्ष का था तो दिल्ली से कहीं गुम हो गया था 20 साल बाद बेटा को पाकर घर वाले काफी खुश हुए और जोगी को दोबारा न जाने के लिए कहने लगे लेकिन यह घर रहने से मना करने लगा परिजन काफी प्रयास किया तो उसने बताया कि हमे 3000 साधुओं को भोजन कराना होगा ।

इसके बाद में घर रहूंगा परिजनों के तहरीर के मुताबिक बताए गए खर्च 11 लाख रुपए के आसपास आ रहे थे जोगी की भेष में पहुंचा ठग ने, पिता रतिपाल को अपने झांसी में ले लिया घर रहने के बदले पैसा की डिमांड करने लगा किसी से फोन पर बात कराया और 3 लाख में मामला डील हुआ की तीन लाख में साधुओं को भोजन कराना है, परिजन बेटे को पाने के लिए अपना खेत बेचने की तैयारी में थे इससे पहले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वायरल विडियो के जरिए ठग का असली चेहरा सामने आ गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गोंडा जनपद के एक शिक्षक ने इस ठग को पहचान लिया, शिक्षक ने उस परिवार से संपर्क किया और युवक की असलियत बताया कि यह गोंडा के टिकरिया गांव के सिजामा का बेटा नफीस है, इसके बाद पूरा खेल का भांडा फूट गया जिसे लोग अपना बेटा मान रहे थे वह एक बड़ा ठग निकला और उसके खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग किए हैं, इसके बाद अमेठी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जोगी बनकर आया युवक के अपराधिक इतिहास खंघाले ने में लगी हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक कई राज्यों में इसी तरह से ठगी कर चुका है इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड कई राज्यों में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments