Balia News: बलिया में बनेगा नया एयरपोर्ट सांसद ने उठाई मांग

सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा ने सदन में बलिया जनपद में एयरपोर्ट बनाने की मांग की है।

Balia Airport: सलेमपुर सांसद रवींद्र कुशवाहा के द्वारा देवरिया जनपद के पड़ोसी जनपद बलिया के लिए एयरपोर्ट की मांग किया सांसद ने कहा कि बलिया जनपद में एयरपोर्ट आवश्यक है क्योंकि यहां से वाराणसी लखनऊ गोरखपुर पटना यह एयरपोर्ट काफी दूरी पर है जिस वजह से इन जनपद के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सांसद ने कहा कि बलिया जनपद वीरों की धरती है महापुरुषों की धरती है और यहां एयरपोर्ट जरूरी है सांसद के सवाल के बाद बलिया जनपद के लोगों में एक उम्मीद जाग गई है कि बलिया में एयरपोर्ट बनेगा तो बलिया जनपद का विकास होगा क्योंकि बलिया जनपद के आसपास कई जनपदों में एयरपोर्ट बन चुका है जैसे कुशीनगर गोरखपुर वाराणसी इन जनपदों में एयरपोर्ट मौजूद है वहीं बलिया के लोगों को यह उम्मीद जग गई है कि भविष्य में इसी तरह से मांग उठती रही तो बलिया में भी एयरपोर्ट का निर्माण हो जाएगा।

क्योंकि बलिया के लोगों को गोरखपुर एयरपोर्ट पटना एयरपोर्ट या वाराणसी एयरपोर्ट पर जाकर हवाई सफर करना पड़ता है जिस वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बलिया के लोगों का कहना है कि बलिया की विकास जरूरी है अगर यहां विकास कार्य होंगे तो दुनिया के पटल पर बलिया की अलग पहचान होगी क्योंकि बलिया के बीर भारत मां की रक्षा में लगे रहते हैं ज्यादातर युवा बलिया जनपद के सेना और यूपी पुलिस में नियुक्त है।

सलेमपुर सांसद ने बलिया एयरपोर्ट बनने से संबंधित अन्य दो सवाल भी पूछे सलेमपुर सांसद ने पूछा कि गोरखपुर एयरपोर्ट से रात्रि में फ्लाइट और लैंडिंग कब शुरू होगीइस संबंध में नागर विमानन मंत्री ज्योतिराव सिंधिया ने बताया कि विमान कंपनी से बात चल रही है इसके बाद इस पर कार्य किए जाएंगे साथी सांसद में कुशीनगर एयरपोर्ट का भी जिक्र किया सांसद ने कहा कि कुशीनगर एयरपोर्ट से नियमित उड़ान क्यों नहीं हो रही है।

सांसद ने एक साथ तीन सवाल नागर विमानन मंत्री से पूछा जिसके मंत्री ने बारी बारी से सवालों का जवाब देते हुए बताया कि बलिया एयरपोर्ट के लिए आप यूपी मुख्या मंत्री से अनुमति ले उसके बाद बलिया में एयरपोर्ट बन जाएगा,और कहा की कुशीनगर एयरपोर्ट से जल्द ही कई जगहों के लिए उड़ान शुरू होंगी साथी उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 10 एयरपोर्ट संचालित हो रही है आने वाले कुछ दिनों में भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट चालू होने वाला है जिस देश भर के लोगों को लाभ होगा।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×