Home Deoria news देवरिया समाचार Deoria news:देवरिया के खुखुन्दू थाना क्षेत्र की एक गांव में लावारिस अवस्था में मिली नवजात बच्ची

Deoria news:देवरिया के खुखुन्दू थाना क्षेत्र की एक गांव में लावारिस अवस्था में मिली नवजात बच्ची

0
Deoria news:देवरिया के खुखुन्दू थाना क्षेत्र की एक गांव में लावारिस अवस्था में मिली नवजात बच्ची

देवरिया जनपद के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर गांव के समीप सागौन के बगीचे में स्थानीय लोगों ने नवजात बच्ची को देखा सूचना होने के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस नवजात बच्ची को कब्जे में ले लिया और चाइल्ड केयर को इसकी जानकारी दी, नवजात बच्ची मिलने की वजह से लोगों में चर्चा का विषय बन गया है ठंड भरी मौसम में आखिर कौन ऐसी मां है जो अपने बच्ची को जंगल में छोड़कर चली जाएगी यह चर्चा का विषय बन गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस यह जांच करने में जुटी हुई है कि यह नवजात बच्ची किसकी है आखिर कौन इस ठंड के मौसम में सागौन के बगीचे में लावारिस हालत में छोड़कर बच्ची को चला गया है जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया के जरिए देवरिया में फैली जिसको लेकर लोग काफी हैरान हैं कहा जाता है कि इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करने वाला कोई है तो वह माता-पिता लेकिन कौन ऐसे माता-पिता है जो अपने नवजात बच्ची को ऐसे छोड़ कर चली गई है।

नवजात बच्ची को देखने के लिए पहुंचे लोगों ने अपने-अपने तरीके से बच्ची को लेकर बात कर रहे हैं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह भी हो सकता है कि लोक लाज की वजह से बिना शादी कि यह बच्ची पैदा हुई होगी इसी वजह से इस ठंड भरी मौसम में वह जंगल में छोड़कर चली गई होगी हालांकि यह पूरा मामला पुलिस जांच में ही पता चलेगा।

इस संबंध में पूछे जाने पर खुखुंदू थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में एक नवजात बच्ची मिली है जिसे कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई की जा रही है।

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×