गोमती नगर से अयोध्या के लिए चलेगी विशेष ट्रेन 31 जनवरी को अयोध्या के लिए होगी रवाना

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेन की संचालन अयोध्या के लिए किया जा रहा है वही अयोध्या के लिए अब गोमती नगर से एक मेमू इंटरसिटी चलेगी।

Gomti Nagar to Ayodhya Intercity:22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुआ उसके बाद अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अचानक से बढ़ गई जिस वजह से अयोध्या की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ दिखाई दे रहा है जिस वजह से अयोध्या के लिए कई सारी नई ट्रेन चलाई जा रही है वहीं अब यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोमती नगर से अयोध्या इंटरसिटी की संचालन 31 जनवरी को शुरू हो जाएगा।

गोमती नगर से अयोध्या इंटरसिटी

यह ट्रेन गोमती नगर से 31 जनवरी को सुबह 5:10 पर प्रस्थान करेगी बाराबंकी होते हुए यह ट्रेन अयोध्या धाम 7:45 तक यह ट्रेन पहुंच जाएगी जिससे लखनऊ के तरफ से आने वाले सभी यात्रियों को अयोध्या जाने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी वही अयोध्या से लखनऊ जाने वाले लोगों को काफी इससे फायदा होगा जहां अयोध्या के लिए आजमगढ़ अयोध्या मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस आज 30 जनवरी को ट्रायल किया जा रहा है अयोध्या के लिए तमाम ट्रेन अब चालू हो गई है वहीं लिए जानते हैं गोमती नगर और अयोध्या ट्रेन की समय सारणी क्या है

अयोध्या गोमती नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस समय सारणी

गोमती नगर से अयोध्या के लिए चलने वाली मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस 31 जनवरी 2024 को गोमती नगर से 5:10 पर प्रस्थान करेगी या ट्रेन 5:38 पर रुदौली स्टेशन पहुंचेगी यहां से प्रस्थान करने के बाद मेमू इंटरसिटी 6:31 पर अयोध्या धाम कैंट पहुंच जाएगी यहां से 7:27 पर यह ट्रेन चलेगी और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन 7:45 तक पहुंच जाएगी इस ट्रेन के चलने से लखनऊ के तरफ से अयोध्या जाने वाले लोगों में काफी खुशी का माहौल है।

अयोध्या गोमती नगर मेमू इंटरसिटी | Ayodhya Gomti Nagar Intercity Express

अयोध्या से गोमती नगर जाने के लिए मेमू इंटरसिटी 1 जनवरी से चालू हो जाएगी या इंटरसिटी अयोध्या से 17:40 पर प्रस्थान करेगी अयोध्या कैंट 18:00 बजे पहुंच जाएगी यहां से चलकर बाराबंकी 20:15 पर पहुंचेगी अगर गोमती नगर 20:55 पर मेमू इंटरसिटी अयोध्या से पहुंच जाएगी, इस ट्रेन के चलने से लखनऊ से अयोध्या दर्शन करने वाले लोगों के लिए काफी फायदा है क्योंकि वह सुबह अयोध्या में पहुंचकर भगवान श्री राम का दर्शन करेंगे और शाम 10:00 बजे तक अपने घर पहुंच जाएंगे लखनऊ से आने वाले यात्रियों को विशेष ध्यान दिया गया है।

गोमती नगर अयोध्या मेमू इंटरसिटी का नंबर रेलवे के द्वारा बताया गया है यह ट्रेन 04278 नंबर की ट्रेन गोमती नगर से चलकर अयोध्या तक पहुंचेगी यह ट्रेन वापसी में इसका नंबर होगा 04277 वापसी में अयोध्या गोमती नगर मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस का यह नंबर रेलवे के द्वारा जारी किया गया, मेमू ट्रेन में काफी फायदा होता है यह ट्रेन में बैठने और खड़ा होने की सुविधा होती है जिस वजह से अधिक भीड़ होने के बाद भी इसमें लोगों को कुछ खास दिक्कत नहीं होती है क्योंकि ट्रेन में खड़ा होने के लिए हैंडल लटका रहता है जिसे पकड़ कर यात्री आराम से ट्रेन में खड़ा रह सकते हैं वहीं गर्मियों के दिनों में इस ट्रेन में गर्मी बहुत ज्यादा नहीं लगती है।

खास बात यह है कि गोमती नगर अयोध्या के बीच में चलने वाली मेमू इंटरसिटी 16 कोच का होगा जिसमें यात्रियों की बैठने की सुविधा हो गी यहां तक की इसमें मोबाइल चार्ज करने की भी सुविधा उपलब्ध होगी अयोध्या जाने वाले लोगों के लिए ट्रेन विशेष महत्व रखेगी।

AD4A