प्यार वाकई में अंधा होता है अभी तक आपने यह बात सुनी थी लेकिन आज यह बात सिद्ध हो गई है कि एक सात बच्चों की मां 21 साल की युवक को दिल दे बैठी और उसके साथ रहने के लिए कर रही है जिद।
कहा जाता है इस दुनिया में प्यार से बढ़कर कुछ भी नहीं है वह प्यार जो एक पिता अपने बेटे से अपनी बेटी से अपनी पत्नी से करता है एक मां अपने बेटे से करती है एक बेटा अपने माँ से करता है एक बहन अपने भाई से करती है एक भाई अपनी बहन से प्यार करता है यह प्यार पवित्र होता है लेकिन डिजिटल दुनिया में कुछ ऐसे भी प्यार हैं जो मीडिया की सुर्खियां बन जा रही हैं ऐसे ही मैं बात करने वाला हूं उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में एक ऐसी प्यार जो आज मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है 7 बच्चों की मां नाती पोता होने के बावजूद भी 21 साल के युवक को दिल दे बैठी और उसके साथ रहने के लिए जिद कर रही है ।
यह पूरा मामला थाना लालगंज जनपद बस्ती का है लालगंज थाना क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली 55 वर्षीय महिला को 21 वर्षीय युवक से प्यार हो गया प्यार के पंछी दुनिया से अलग होते हैं वह दुनिया से उन्हें कोई मतलब नहीं होता है वह चाहते हैं कि वह अपना अकेले दुनिया में जिए इसीलिए दोनों दिल्ली चले गए सात बच्चों की मां 55 वर्षीय महिला अपने प्रेमी के साथ दिल्ली गई दिल्ली से आई वापस लेकिन दोनों का मिलना जुलना कम नहीं हुआ दोनों मिलते-जुलते रहे इसके बाद महिला के पति ने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश किया लेकिन पत्नी समझी नहीं इसके बाद दुनिया के सामने पत्नी काकरतूत रखा।
पीड़ित होकर पति ने अपनी पत्नी की करतूत को पंचायत के सामने रखा उसने बताया कि 55 वर्षीय मेरी पत्नी है और 7 बच्चे हैं और मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी मेरे साथ रहे लेकिन 55 वर्षीय महिला ने भरी पंचायत में प्रेम प्रसंग सबके सामने आने के बाद महिला गुस्सा गई महिला ने अपने पति से रंगे हाथ पकड़ने की चुनौती दे दी पति ने पत्नी की चैलेंज को स्वीकार किया और दोनों को घर में रंग रलिया मानते पति ने पकड़ लिया इसके बाद पंचायत में पति-पत्नी का विवाद का हल नहीं निकाला इसके बाद पति ने लालगंज थाने में मामला लेकर पहुंचा मामला सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई।
लालगंज पुलिस के द्वारा महिला से सात बच्चों की भविष्य की हवाला देकर काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन महिला ने अपने इरादे में कोई बदलाव नहीं की यहां तक की महिला अपने पति को अदालत में जाने तक की सलाह दे दी, पति काफी निराश होकर वापस घर आ गया वहीं पत्नी ने थाने में बोलते हुए कही की पंचायत में बदनाम किया इसीलिए मैं प्रेमी के साथ रहने का फैसला ली हूं पुलिस के द्वारा बताया गया कि दोनों बालिक होने की वजह से पुलिस कुछ नहीं कर पाई।
मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति मेहनत मजदूरी कर घर का खर्च चलाते है पति-पत्नी का संबंध भी काफी अच्छा रहा है लड़के के परिवार वाले महिला पर गुमराह करने का आरोप लगा रहे हैं लालगंज थाना के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया की जानकारी पुलिस को है दोनों पक्षों को थाने बुलाकर काफी समझाने का प्रयास किया गया था लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं है पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई